सुबह की शायरी, Subah ki Shayari in Hindi

Subah ki Shayari – दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन सुबह की शायरी का संग्रह दिया गया हैं. आइए इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की आपको यह सभी Subah ki Shayari in Hindi में पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

सुबह की शायरी, Subah ki Shayari in Hindi

Subah ki Shayari in Hindi

(1) नई सुब्ह पर नज़र है मगर आह ये भी डर है
ये सहर भी रफ़्ता रफ़्ता कहीं शाम तक न पहुँचे
– शकील बदायुनी

(2) अब आ गई है सहर अपना घर सँभालने को
चलूँ कि जागा हुआ रात भर का मैं भी हूँ
– इरफ़ान सिद्दीक़ी

(3) आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल होती है
– अज्ञात

(4) ज़ुल्फ़ की शाम सुब्ह चेहरे की
यही मौसम जनाब दे दीजे
– साबिर दत्त

(5) सुब्ह सवेरे रन पड़ना है और घमसान का रन
रातों रात चला जाए जिस को जाना है
इफ़्तिख़ार आरिफ़

(6) नुमूद-ए-सुब्ह से शब की वो तीरगी तो गई
ये और बात कि सूरज में रौशनी कम है
सय्यद नवाब अफ़सर लखनवी

(7) रोने वाले हुए चुप हिज्र की दुनिया बदली
शम्अ बे-नूर हुई सुब्ह का तारा निकला
फ़िराक़ गोरखपुरी

(8) रौशन-दान से धूप का टुकड़ा आ कर मेरे पास गिरा
और फिर सूरज ने कोशिश की मुझ से आँख मिलाने की
हुमैरा रहमान

सुबह की शायरी दो लाइन

(9) हम ऐसे अहल-ए-नज़र को सुबूत-ए-हक़ के लिए
अगर रसूल न होते तो सुब्ह काफ़ी थी
जोश मलीहाबादी

(10) कौन सी बात नई ऐ दिल-ए-नाकाम हुई
शाम से सुब्ह हुई सुब्ह से फिर शाम हुई
शाद अज़ीमाबादी

(11) रात आ कर गुज़र भी जाती है
इक हमारी सहर नहीं होती
इब्न-ए-इंशा

(12) जो वादा किया है तो निभायेंगे,
सूरज की किरण बनकर तेरी चौखट पर आयेंगे,
हम हैं तो किस बात का ये ग़म,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे।
सुप्रभात। Good Morning

(13) खूबसूरत सी जिंदगी में,
खुशी आपके चेहरे पर बरकरार रहे,
हम सदा यही चाहते हैं,
आपको खुशियों का नहीं,
खुशियों को आपका इंतजार रहे।
शुभ प्रभात

(14) हर सुबह बस इतनी सी ख्वाहिश,
तेरा मुस्कुराता चेहरा देखूँ।

(15) निकालो चाँद सा चेहरा आगोश-ए-बिस्तर से,
सुबह तरस रही है तेरा दीदार करने को।
शुभ प्रभात | Good Morning

(16) हर पल में प्यार है,
हर लम्हे में ख़ुशी है,
दो यादें हैं जी लो तो ज़िंदगी है।
सुप्रभात। Good Day

(17) आप ना होते तो हम खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आप को गुड मॉर्निंग
कहने के लिए उठते हैं,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते।
शुभ प्रभात | Good Morning

(18) उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा।

Subah ki Shayari in Hindi

(19) चाहता हूँ कि अपने सारे अरमान भेज दूँ,
दुआओं में अपनी तुम्हारा नाम भेज दूँ,
दिन खिला और दिल को तुम याद आये,
तो सोचा कि सुबह का सलाम भेज दूँ।

(20) ओस की बूँदें फूलों को भिगा रहीं हैं,
हवा की लहरें एक ताज़गी जगा रहीं हैं,
आइये और हो जाइये आप भी इसमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है।

(21) इस सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
दिन का हर पल आप के लिए कुछ खास हो,
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आप के लिए,
ढेर साडी खुशियों का खजाना आपके पास हो।
सुप्रभात।।

(22) खिलखिलाती सुबह, ताज़गी भरा सवेरा है,
फूलों बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है अब जाग जाओ दोस्त,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
सुप्रभात!

(23) मिले वो सबकुछ जिसकी आपको तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो,
जीवन का हर लम्हा पसंद आये आपको,
आपकी हर पल खुशिओं से मुलाकात हो।
सुप्रभात।

(24) सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू सा जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

(25) उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हजार खुशियाँ दे आपको।
सुप्रभात।

(26) रात गुजरी और महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
हमने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
सुप्रभात।

(27) ऐ सूरज मेरे दोस्त को ये पैगाम देना,
खुशी से भरा दिन हँसी की शाम हो,
जब खोले वो सुबह-सुबह अपनी आँखें,
तो उसके चेहरे पर प्यारी सि मुस्कान देना।

(28) सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात।

(29) फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झाँकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
सुप्रभात।

(30) सवेरे-सवेरे हो खुशियों का मेला,
न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला,
परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको आज का सवेरा।

(31) सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी भी अपने सफर पर उड़ गये,
सूरज के आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
सुप्रभात।

(32) फूलों की वादियों में हो तेरा बसेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
सुप्रभात।

(33) हर सुबह एक नये दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से दोस्तों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।

(34) सुबह-सुबह आपको यह पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी-ख़ुशी,
इस सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
सुप्रभात।

(35) मंजिल मिले न मिले,
ये तो मुक्कदर की बात हैं,
हम कोशिश भी न करें,
ये तो गलत बात है।
Good Morning

(36) जब आप फिक्र में होते हैं
तो आप जलते हैं,
जब आप बेफिक्र होते हैं
तो दुनिया जलती है। सुप्रभात

(37) आपके अंदर एक सुबह है
जो फूटकर प्रकाश में आने का
इंतजार कर रही है। सुप्रभात।

(38) तुम सोने से पहले सबको माफ़ कर दो
ऊपर वाला उठने से पहले तुम्हें माफ़ कर देगा
सुप्रभात सुविचार

(39) मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है। सुप्रभात।

(40) जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते,
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते,
हो मुबारक आपको नया सवेरा,
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते।
गुड मॉर्निंग!

(41) ज़िन्दगी का फलसफा भी बहुत अजीब है
दूरियां ही हमें बताती हैं कि नज़दीकियां क्या होती है
Good Morning

(42) न रूठा कीजिए,
न झूठा वादा कीजिए,
कभी फुर्सत के पल निकालकर,
कभी खुद से भी मिला कीजिए।

(43) चाय के कप से उठते धुएं में
तेरी शकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है

(44) लगता था जीवन
बदलने में वक्त लगेगा
लेकिन किसे पता था
बदला हुआ वक्त
खुद जीवन बदल देगा।

(45) सूरज निकल चूका है, और आकाश रंगीन है,
यह बहुत सुंदर है और ऐसे ही आप भी हैं।
सुप्रभात। आपका दिन मंगलमय हो।

यह भी पढ़ें:-

नफरत शायरी
जरूरत पर शायरी
गूगल शायरी
विदाई समारोह के लिए शायरी
बिजनेस शायरी

आपको यह सुबह की शायरी पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment