गणतंत्र दिवस पर शायरी, Republic Day Shayari in Hindi

Republic Day Shayari – इस पोस्ट में कुछ इकट्ठा किए गए सर्वश्रेष्ठ गणतंत्र दिवस पर शायरी का संग्रह दिया गया हैं. भारत में 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस मानाने की शुरुआत 1950 से हुई थी. जब हमारे देश में भारत सरकार अधिनियम के स्थान पर भारत के सविधान को लागू किया गया था.

भारत के सविधान को 26 जनवरी को ही क्यों लागु किया गया. इसका मुख्य वजह है की 1930 में 26 जनवरी को ही कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज्य दिलाने की घोषणा की थी. हमारे भारत के सविधान को तैयार करने में 2 वर्ष 11 महिना और 18 दिन लगा था. 26 नवम्बर 1949 को भारत का सविधान बनकर तैयार हो गया था. और इसे 26 जनवरी 1950 को लागु किया गया.

अब आइए नीचे कुछ गणतंत्र दिवस पर शायरी दिया गया हैं. इसको पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की आपको यह सभी Republic Day Shayari in Hindi पसंद आयगी.

गणतंत्र दिवस पर शायरी, Republic Day Shayari in Hindi

Republic Day Shayari in Hindi

(1) कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है,
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !!

(2) सुन ले ए नादान दिल हमारे
एक हैं हम और एक ही हमारी जान
भारत हमारा है और हम हैं इसकी शान

(3) फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती
ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती,
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया।

(4) जश्न आजादी का यूं मनाया जाए
दर्द हर दिल का मोहब्बत से
मिटाया जाए

(5) देश के लिए मर-मिटना मंजूर है हमें
अखंड भारत के सपने का
जूनून है हमें !

(6) मरने के बाद भी
जिसके नाम मे जान हैं
ऐसे जाबाज सैनिक हमारे
भारत की शान है

(7) तैरना है तो समंदर में तैरों
बातों में क्या रखा है
प्यार करना है तो देश से करो
औरों में क्या रखा है

(8) गूंज रहा है दुनिया में
हिंदुस्तान का नारा
चमक रहा है आसमान में
तिरंगा हमारा

Heart Touching Republic Day Shayari in Hindi

(9) तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा है शान मेरी
तिरंगा रहे ऊंचा सदा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी

(10) दे सलामी इस तिरंगे को
जो तेरी शान है
सिर हमेशा ऊंचा रखना इस तिरंगे का
जब तक तुझमें जान है

(11) आन देश की
शान देश की
देश की हम संतान
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी ये है पहचान

(12) आओ झुककर सलाम करें उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।

(13) ना पूछो जमाने से
कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं

(14) कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान का है

(15) भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको सब सम्मान

(16) वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है एक है जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
Happy Republic Day

(17) आन देश की शान देश की देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहेचान है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं .

(18) “ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना !!

(19) अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ

Happy Republic Day Shayari in Hindi

(20) याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है

(21) भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान;
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान;
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास;
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास

(22) आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे,
शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देगे,
बची है जो 1 बूँद भी लहू की तो,
भारत मा का आँचल नीलम ना होने देगे!!
हॅपी रिपब्लिक डे

(23) “एकता अखंडता संप्रभुता को निखारना है
एक धरा पर सर्वधर्म राष्ट्र बनाना है”

(24) “आओ हम सब एक धरा पर
राष्ट्रीय पर्व मनाते हैं,
26 जनवरी हो हर्षोल्लास भरा
ऐसा एक राष्ट्र बनाते हैं”

(25) देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे.
भारतीय है हम…

(25) चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||

(26) चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो

(27) शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा

(28) अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है

(29) जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है

(30) जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है

(31) मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा

(32) लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर

यह भी पढ़ें:-

नफरत शायरी
जरूरत पर शायरी
गूगल शायरी
विदाई समारोह के लिए शायरी
सुबह की शायरी

आपको यह गणतंत्र दिवस पर शायरी पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment