ऊंट पर कविता, Poem On Camel in Hindi

Poem On Camel in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में कुछ ऊंट पर कविता का संग्रह दिया गया हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी कविता आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

ऊंट पर कविता, Poem On Camel in Hindi

Poem On Camel in Hindi

1. ऊंट पर कविता

ऊंट चला भई! ऊंट चला
हिलता डुलता ऊंट चला
ऊंट चला भई! ऊंट चला
ऊंची गरदन ऊंची पीठ
पीठ उठाए ऊंट चला

बालू है तो होने दो
बोझ ऊंट को ढ़ोने दो
नहीं फंसेगा बालू में
बालू में भी ऊंट चला

जब थक कर बैठेगा ऊंट
किस करवट बैठेगा ऊंट
बता सकेगा कौन भला
बालू में भी ऊंट चला

2. Poem On Camel in Hindi

अजब अनोखा बड़ा निराला
मरूधर का मतवाला ऊंट,
रेगिस्तानी जहाज का नाम से
जाना जाता यह रंगरूट।

छोटे कान पूंछ भी छोटी
लम्बी गर्दन कूबड़ मोटी
टीबों पर यह दौड़ा जाए
लम्बी टाँगें खूब भगाए।

बिन खाए पीए रह जाता
धोरों की यह सैर कराता,
नंगे पैरों फिरता रहता
इसे न अच्छे लगते बूट
मररूधर का मतवाला ऊँट।
शिवराज भारतीय

3. थार की सेवा करते

थार की सेवा करते
नहीं थका था कभी
घरधणी के साथ
भूख, प्यास और अकाल
सहा था सभी.

अब मालिक की
उदासीन आंखें देख
हार गया हूं
कौन विश्वास करेगा
जान जोखिम में डाल
बीसों बार सरहद के पार गया हूं.

मगर अब दम उखड़ने लगा है
गद्दीदार पांव
डगमगाने लगे हैं
पगडंडियों के रास्ते
जाने कहां गुम हुए
मालिक अब
सड़कों पर चलाने लगे हैं.

मोटरों के शोर ने
मेरे गोरबंद और नेवरिये
उतार दिये हैं
कबाड़ में बदल चुकी है
घर के कोने में पड़ी पिलाण
अर्से से नहीं लीपा है
किसी ने मेरा ठाण
घर का कोई बच्चा
नहीं डालता मेरे गले में बांहें
कौन सुनेगा
मेरे अंतस की आहें
पालतू से फालतू हो गया हूं
मेरे हिस्से का सूरज ढलने लगा है
थार का भरोसेमंद साथी
सबको खलने लगा है
बिना किसी चैनल चर्चा के
मुझे चुपचाप जाना होगा
ऊंट अब
गुजरे जमाने का फ़साना होगा.

-डॉ. हरिमोहन सारस्वत ‘रूंख’

4. ऊँट रे

ऊँट रे, ओ ऊंट रे
बोल न बिलकुल झूठ रे

सात बाल्टी पीकर पानी
कहाँ निकलने की है ठानी?
खाकर कांटे ठूठ रे
ऊंट रे ओ ऊंट रे

गरम रेत पर चलते चलते
तेरे पाँव न कैसे जलते
जरा पहन ले बूट रे
ऊँट रे ओ ऊँट रे

बल बल बल बल करता क्यों हैं?
बल है तो फिर डरता क्यों है?
बनकर बिजली टूट रे?
ऊंट रे ओ ऊंट रे?

यह भी पढ़ें:-

आम पर कविता
भिखारी पर कविता
खिलौने पर कविता
भगवान पर कविता

आपको यह Poem On Camel in Hindi कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे.

Leave a Comment