80+ जिन्दगी पर आधारित सैड शायरी, Sad Shayari in Hindi for Life

Sad Shayari on Life – दोस्तों आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन जिन्दगी पर आधारित सैड शायरी का संग्रह दिया गया हैं. यह Sad Shayari in Hindi for Life शायरी हमें जिन्दगी की असलियत और अहमियत को बेहतरीन तरीके से दर्शाती और समझाती हैं.

शायरों ने जिन्दगी को आधार मानकर बहुत सारी बेहतरीन Emotional Sad Shayari in Hindi for Life लिखी हैं. शायरों ने अपनी शायरी में जिन्दगी के बारे में सारी बाते कह डाली हैं. यहाँ पर आपको निचे कुछ मशहूर शायरों की प्रसिद्ध लोकप्रिय और बेहतरीन Emotional Shayari in Hindi on Life निचे दी गई हैं.

अब आइये यहाँ पर कुछ नीचे Sad Shayari on Life in Hindi को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी सैड शायरी आपको पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

जिन्दगी पर आधारित सैड शायरी, Sad Shayari in Hindi for Life

Sad Shayari in Hindi for Life

(1) जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए।

(2) अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।

(3) बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।

(4) आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी।

(5) सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से,
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।

(6) कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना।

(7) ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।

(8) वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा।

(9) हमसे मत पूछिए ज़िन्दगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में।

(10) याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको,
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए।

(11) कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते।

Emotional Sad Shayari in Hindi for Life

Emotional Shayari in Hindi on Life

(12) चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है।

(13) इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।

(14) फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।

(15) ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।

(16) नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।

(17) ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।

(18) बहुत हसीन है ज़िन्दगी,
इसे बोझ हमारी नासमझी बनाती है

(19) चीज़े खुद-ब-खुद समझ आ जाती है ,
जब वो बदलने लग जाती है

(20) अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।

(21) खुद की नज़रे इन दुनियावालो की खराब है ,
और खराबी ज़माने में निकालते है।

(22) ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है!

Sad Shayari on Life

Sad Shayari on Life

(23) ना जाने वो लोग कैसे होते है ,
जो बोलते कुछ है और करते कुछ और है।

(24) जब-जब आंसुओ ने दस्तक दी है ,
मेरे दिल के दरवाज़े खुल जाया करते है।

(25) जब एक दिन मरना ही है ,
तो हर दिन क्यू मरना है।

(26) जीने की कमी इन लोगों में है ,
और कमी ज़िंदगी में निकालते है।

(27) तुफानो का सामना करके तो देखो ,
और डट कर खड़े रहना सीख जाओगे।

(28) जिनके सीने में वो रब रहता है ,
उन्हें कहा किसी से कोई मतलब रहता है।

(29) हर तरह के इलज़ाम सहने पड़ेंगे ,
जब तक आपके कदम चलते रहेंगे।

(30) अपनी तारीफ वोही किया करते है ,
जो दूसरों के मुँह से
अपने लिए अच्छा ना सुना करते है।

(31) हजम कर गए सारी अच्छाइया मेरी ,
उगल गए ये लोग बुराइया मेरी.

(32) जब सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार हो जाओगे ,
तब समझ लेना आप भगवान के हो जाओगे।

Emotional Sad Shayari in Hindi for Life

(33) कहकर नहीं चला करते ये रिश्ते ,
बल्कि सहकर इनका वजूद बना रहता है।

(34) अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।

(35) पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।

(36) हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की,
आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यूँ हो रही है।

(37) चलता रहुगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊँगा !
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा .

(38) लब खामोश है दिल भी उदास है,
मुद्दतों से जैसे जिंदगी लापता हो।

(39) देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।

(40) एक साँस सबके हिस्से से, हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी तो किसी की कट जाती है।

(41) जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा।

(42) सुख दुख़ निभाना..
तो कोई फूलों से सीखे साहब,
बारात हो या जनाजा साथ ज़रूर देते हैं।

Sad Shayari in Hindi for Life

(43) जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी,
दौर आएगा कभी, हमारी फरमाइशो का भी।

(44) समय जीवन में सब कुछ सिखा देता है,
और जो समय सिखा देता है,
वह जीवन में कोई नही सिखाता है।

(45) आज कल नज़रो से भी चोट लगा करती है,
जब नज़रे देख कर भी अनदेखा कर दिया करती है।

(46) ये तन्हा सी ज़िन्दगी डराती है मुझे हर शाम,
एहसान है की एक खोखली हिम्मत देता है ये जाम

(47) जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।

(48) जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमण्ड मत करना,
क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है तो अपने ही वजन में डूब जाता है।

(49) ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे
दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं

(50) झूठ भी क्या गजब की चीज़ है,
अगर खुद बोलो तो मीठा लगता है,
और कोई दूसरा बोले तो कड़वा लगता है।

(51) जिंदगी के मजे लेना सीखो !
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेग !!

(52) दिल में कुछ अजनबी रोग लिए बैठी हूँ,
ज़िन्दगी में कुछ मतलबी लोग लिए बैठी हूँ ॥

(53) हर रोज गिर कर भी
मुकम्मल खड़े है
ऐ ज़िन्दगी देख,
मेरे होंसले तुझसे भी बड़े है।

(54) किसी की मजबूरी का
मजाक ना बनाओ यारों..!!
ज़िन्दगी कभी मौका देती है
तो कभी धोखा भी देती है..!!

(55) मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है,
बड़ी शातिर है दुनिया मजा लेने का बहाना ढ़ूँढ लेती है।

(56) जिंदगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता है
कुछ ‘अंदाज’ से,
कुछ ‘नजर अंदाज‘ से

(57) मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!!

(58) हाथ की लकीरे भी कितनी अजीब है
कमबख्त मुट्ठी में तो है पर काबू में नहीं

(59) अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
साँस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
ज़िन्दगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।

(60) इतनी भी बदसलूकी ना कर… ऐ ज़िन्दगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं।

(61) मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़-रोज़ तमाशा न बनाया कर।

(62) छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िन्दगी इतना बता कितना सफर बाकी है।

(63) खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।

(64) मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।

(65) जहाँ-जहाँ कोई ठोकर है मेरी किस्मत में,
वहीं-वहीं लिए फिरती है मेरी ज़िन्दगी मुझको।

(66) सबक वो हमको पढ़ाए हैं ज़िन्दगी ने कि हम,
हुआ था जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए।

(67) पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में,
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना मुकम्मल किताब है।

(68) न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िन्दगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।

(69) कुछ आग आरज़ू की उम्मीद का धुआँ कुछ,
हाँ राख ही तो ठहरा अंजाम ज़िन्दगी का।

(70) ऐ ज़िन्दगी, तोड़ कर हमको ऐसे बिखेर दे इस बार,
न फिर से टूट पायें हम, और न फिर से जुड़ पाए तू।

(71) कुछ इस तरह से गुज़ारी है ज़िन्दगी जैसे,
तमाम उम्र किसी दूसरे के घर में रहा।

(72) पहचानूं कैसे तुझको मेरी ज़िन्दगी बता,
गुजरी है तू करीब से लेकिन नकाब में।

(73) फुरसत अगर मिले तो मुझे पढ़ना जरूर,
नाकाम ज़िंदगी की मुकम्मल किताब हूँ मैं।

(74) रोज़ दिल में हसरतों को जलता देखकर,
थक चुका हूँ ज़िन्दगी का ये रवैया देखकर।

(75) कितना और बदलूं खुद को
ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी, मुझको थोड़ा सा
मुझमें बाकी रहने दे।

(76) मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।

(77) जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है।

(78) फुर्सत मिले जब भी तो रंजिशे भुला देना,
कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं।

(79) ज़िंदगी भी तवायफ की तरह होती है,
कभी मजबूरी में नाचती है कभी मशहूरी में।

(80) ग़ैरों से पूछती है तरीका निज़ात का
अपनों की साजिशों से परेशान ज़िंदगी।

यह भी पढ़ें:-

मां बाप पर बेहतरीन शायरी
Dhokebaaz Shayari in Hindi
Deshbhakti Shayari in Hindi
Chai Shayari in Hindi
2 Line Shayari on Life

आपको यह Sad Shayari on Life पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment