51+ मां बाप पर बेहतरीन शायरी, Maa Baap Emotional Shayari

Maa Baap Emotional Shayari – आपको इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन मां बाप के लिए शायरी का संग्रह दिया गया हैं. यह सभी Heart Touching Maa Baap Emotional Shayari को हमारे लोकप्रिय और प्रसिद्ध शायरों द्वारा लिखी गई हैं.

हमारे जीवन में मां बाप का कितना महत्व हैं. उससे पूछिए जिनकी मां बाप नहीं हैं. आज हम इस दुनिया में मां बाप की ही बदौलत हैं. मां बाप ही हैं, जो हमें दुनिया से पहली परिचय कराते हैं. हम इस दुनिया की कल्पना मां बाप के बिना नहीं कर सकते हैं.

ईश्वर तुल्य माँ – बाप का वर्णन नहीं किया जा सकता हैं. माता – पिता इन्सान के रूप में भगवान का सबसे कीमती उपहार हैं. हमारे विकाश में हमारे माता – पिता का सबसे बड़ी भूमिका होती हैं. माँ – बाप अपने बच्चों की ख़ुशी के लिए कठिन परिश्रम करते हैं. दोस्तों हमें भी अपने माता – पिता का ध्यान रखना चाहिए. यह कोशिश करनी चाहिए की हमारे द्वारा उन्हें कोई कष्ट न पहुचें. उन्हें वह हर ख़ुशी दे जो उन्होंने आपको दी हैं.

अब आइए यहाँ पर कुछ Heart Touching Maa Baap Emotional Shayari दी गई हैं. इसको पढते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी Maa Baap Shayari in Hindi आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

मां बाप पर बेहतरीन शायरी, Maa Baap Emotional Shayari in Hindi

Maa Baap Emotional Shayari

(1) घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।

(2) ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।

(3) माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

(4) माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

(5) मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।

(6) चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।

(7) जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।

(8) माँ की दुआएं और पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार !!

(9) सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं,
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !

(10) जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !

(11) मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए,
पूरा आसमान हो तुम !!

Heart Touching Maa Baap Emotional Shayari

Maa Baap Shayari in Hindi

(12) बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर खुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !

(13) जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
माँ-बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं
माँ-बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया है !

(14) माता-पिता वो हस्ती है,
जिसके पसीने की एक बूँद का,
कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती !

(15) बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी,
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है !

(16) जब मेरे सर पर हाथ रख दे,
तो मुझे हिम्मत मिल जाती है,
माँ-बाप के पैरो में ही मुझे,
जन्नत मिल जाती है !

(17) माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी !

(18) अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप,
के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !

(19) सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते।

(20) कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।

Maa Baap Shayari in Hindi

Heart Touching Maa Baap Emotional Shayari

(21) किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे
प्यार करना जो अपने ‪माता-पिता से सीखा हैं मैंने।

(22) औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।

(23) मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।

(24) जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है
उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है।

(25) पेड़ तो अपना फल खा नही सकते इसलिए हमे देते हैं.
पर अपना पेट खाली रखकर भी मेरा पेट भरते जा रहे हैं.

(26) मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले |

(27) कष्ट देने को हमें जब भी आफत आ गई,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गई।

(28) उनके चेहरे की चमक उड़ गई
अपनी औलाद की किस्मतें बनाते-बनाते,
उसी ‘पिता’ के नयनों मे आज
कई आकाशो के तारे चमक रहे थे।

(29) गर मै रास्ता भटक जावू, तो मुझे राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नही है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला.

(30) जिंदगी गुजर जाती हे
अपने बच्चों का फर्ज पूरा करने में
उसी ‘पिता’ के कई सपने
बुढापे में लावारिस हो जाते हैं।

(31) चट्टानो जैसी हिम्मत और
जज्बातो की सुनामी लिए चलता हे,
पूरा करने की हठ से ‘पिता’
दिल मे बच्चो के अरमान लिए चलता हे

मां बाप पर बेहतरीन शायरी

(32) हर पीड़ा हर दुःख को वो
हसके झेल जाता है,
बच्चो पर मुसीबत आती है
तो पिता काल से भी खेल जाता हैं।

(33) टुकड़ो मे बिखरा हुआ किसी का दिल दिखाएगे,
कभी आना भूखे सोये बच्चो के माँ बाप से मिलाएगे

(34) ओ खुदा मुझे इस योग्य बनाना
कि मैं मेरे माता-पिता ने जिस तरह मुझे
खुश रखा मैं भी उन्हें उसी तरह खुश रख सकू

(35) माँ बाप को कभी मत भूलना,
ओ मेरे दोस्त
जिस दिन ये भगवान बिछुड़ जाते हे
रुई के तकिये पे भी नीद नही आती हे

(36) अपने मौज तो माँ बाप के पैसों
से पूरे होते है..
अपनी मजदूरी से तो मुसिकल से
जरूरते पूरी हो पाती हैं.

(37) ये जो पत्ते है हवाओ से हिलते है,
इस आलम में अच्चे बहोत कम मिलते है,
अपने माँ-बाप को ना देना तकलीफ दोस्तों,
क्यू की माँ-बाप बड़े नसीबों से मिलते है,

(38) मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,
बस अपनी माँ-पिता की ”मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ की
“मेरी तकदीर” बुलँद हैं।

(39) मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।

(40) पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर मैं वो लोग,
जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं।

Maa Baap Emotional Shayari

(41) इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,
सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।

(42) घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

(43) जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,
और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।

(44) जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,
याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।

(45) कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,
मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।

(46) हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है जमाने ने मुझको,
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ।,

(47) रुलाना हर किसी को आता है,
हँसाना भी हर किसी को आता है,
रुला कर जो मना ले वो “बाप” है,
और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही “माँ” हैं।

(48) माँ-बाप की खुशियों की कदर करना,
कुछ बोल भी दे,
तो जरा सब्र करना।

(49) जमाने की धुप सर पर पड़ी तो समझ आया,
कितना जरूरी है सर पे माँ-बाप का साया।,

(50) दवा असर ना करे तो नजर उतारती है,
मां है जनाब वो कहां हार मानती है।

(51) माता पिता हमारे रक्षक है,
माता पिता ही हमारे भगवान् है,
उनके बिना जीवन संभव नहीं,
ह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है।

यह भी पढ़ें:-

स्माइल शायरी
Shayari on Ishq in Hindi
Deshbhakti Shayari in Hindi
दोस्ती एटीट्यूड शायरी
Baat Nahi Karne ki Shayari

आपको यह Maa Baap Emotional Shayari पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment