85+ स्माइल शायरी, Shayari on Smile in Hindi

Shayari on Smile in Hindi – यहाँ पर आपको कुछ बेहतरीन स्माइल शायरी का संग्रह दिया गया हैं. इन सभी Smile Shayari को कई प्रसिद्ध और लोकप्रिय शायरों द्वारा लिखा गई हैं. जो आपको बेहद पसंद आएगी. आप इसे अपने Whatsapp और Facebook पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

शायरी अपनी भावनाओं को किसी के प्रति व्यक्त करने के लिए सबसे अच्छा माध्यम हैं. मुस्कराहट एक ऐसी चीज हैं. जो चेहरे से चली जाए तो चेहरे की रौनक बिल्कुल ही खत्म हो जाती हैं. आप अपने चाहने वालों को इन सभी Muskurahat Shayari को भेजकर अपने मन की भावनाओं को प्रकट कर सकते हैं. और उनको एहसास दिला सकते हैं.

अब आइए यहाँ पर कुछ Shayari on Smile in Hindi में दिए गए हैं. उसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी Shayari on Muskurahat आपको जरुर पसंद आएगी. इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.

स्माइल शायरी, Shayari on Smile in Hindi, Muskurahat Shayari

Shayari on Smile in Hindi

(1) तेरी मुस्कान इस दिल को भाने लगी है
तेरी आंखो में मुझे जन्नत नजर आने लगी है..!

(2) अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में।

(3) ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल
मुस्कान चाहिए।

(4) उनकी हंसी मुस्कान होश उड़ा देती है,
उनकी आँखें जहां भुला देती हैं,
आएगी आज रात वो ख्वावों में दोस्तो,
यही ख्वाहिश हमें रोज़ सुला देती हैं।

(5) जिंदगी मेरी जिंदगी ना होती
अगर गम छुपाकर बेवजह
मुस्कुराने की आदत ना होती..!

(6) एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है।

(7) फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,
मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं।

(8) वो मुझसे दूर रहकर अगर
ख़ुश है तो ख़ुश रहने दो उसे
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से
ज़्यादा मुस्कुराहट पसंद है !

(9) आज फिर से देखी तेरी तस्वीर,
तेरी आंखो में फिर से खो गया।
तेरी वो प्यारी मुस्कान माशाअल्लाह,
आज फिर से मेरा दिल मोह गई।

(10) जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की।
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की।

Smile Shayari in Hindi

(11) तेरे होठों पर ये जो मुस्कान है,
उसकी वजह कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं।

(12) उदासी भरे गाने सुनते हुए भी अब मैं मुस्कुराने लगा हूँ,
लगता है दीवानगी की हद तक मैं तुझे चाहने लगा हूँ।

(13) क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना !

(14) तेरे मुस्कुराने का असर
सेहत पे होता है
और लोग पूछ लेते है
दवा का नाम क्या है !

(15) जाने क्या ढूंढती है मेरी
मुस्कराहट तुझ मे जो तू
हंसती है ये कम्बखत
मेरे होंठो पे आ बैठती है !

(16) मस्त नज़रों से देख लेना था
अगर तमन्ना थी आज़माने की हम
तो बेहोश यूँ भी हो जाते क्या
ज़रूरत थी मुस्कुराने की !

(17) थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे
मुझे ऐ जिन्दगी कुछ अपने आ
रहे हैं मिलने की रस्म अदा करनी है !

(18) उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे
होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे थे कि
वो फिर मुस्कुरा दिए।

(19) जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं
इसमे जीने की चाहत होनी चाहिये
गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगा
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

(20) लोग कहते है की वक़्त
किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट
पर ये थम सा जाता है।

Muskurahat Shayari

(21) हँसते दिलों में गम भी हैं
मुस्कुराती आँखें नाम भी है
दुआ करते है आपकी मुस्कराहट कभी न रुके
क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं।

(22) मेरी इतनी हिम्मत कहाँ कि
मैं किस्मत को बदल दू,
लेकिन जब भी तुम्हे हँसता देखू
तो लगता है तकदीर बुलंद है अपनी।

(23) जहाँ रूतबा और दौलत अपना छाप नहीं छोड़ पाती है,
वहाँ छोटी सी मुस्कान भी दोस्ती का काम कर जाती है।

(24) कहीं भी शांति के लिए
किसी रुतबे की जरुरत नहीं पड़ती,
बस प्यार की एक मुस्कान भी
शांति की शुरुवात कर देती है।

Smile Shayari 2 Line

(25) क्या मुस्तक़िल इलाज किया दिल के दर्द का
वो मुस्कुरा दिए मुझे बीमार देख कर।

(26) वो मुस्कुरा के कोई बात कर रहा था ‘शुमार’
और उस के लफ़्ज़ भी थे चांदनी में बिखरे हुए।

(27) जब हमने जहाँ में कदम रखा तो पूरा जहाँ हिला दिया,
पर तेरी मुस्कान ने जहाँ हिलाने वाले को हिला दिया।

(28) तेरी मुस्कराहट की हिफाज़त खुद खुदा करे
बस यही दुआ हर रोज़ हम खुदा से करते है।

(29) झगड़ा करना बुराई करना
क्या रखा है इन सब नफरत के चीज़ों में
थोड़ा हँस लो थोड़ा हँसा लो
क्यों खुद को बर्बाद करना फालतू के चीज़ों में।

(30) तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी।

स्माइल शायरी

(31) हमेशा खुश रहो, आपके होंठो की
हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है।

(32) क्यों सीरियस रहती हो आखिर क्या खला है तुम्हारी,
कभी मुकुरारा भी दिया करो फैन है, हम मुस्कान के तुम्हारी।

(33) क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कराहट पे तुम्हारे
या इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूं।

(34) वार करने के लिए मुझ पर
तुम्हे ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं,
बस तुम मुस्कुरा दो
मुझे घायल करने के लिए हथियार की जरुरत नहीं।

(35) दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहें
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें।

(36) फिर उसने मुस्कुरा के देखा मेरी तरफ़,
फिर एक ज़रा सी बात पर जीना पड़ा मुझे।

Shayari on Muskurahat

(37) ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहिये
दिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहिये
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये।

(38) अपनी मुस्कुराहट को ज़रा काबू में रखिए,
दिल ए नादान इस पर कहीं शहीद ना हो जाए।

(39) किसी की मुस्कुराहट की वजह
बनना सीखो,
दर्द की वजह तो हर कोई
बन जाता है।

(40) जाने किस गम को छुपाने की
तमन्ना है उसे,
आज हर बात पर
हँसते हुए देखा उसको।

(41) कसम से दिल में तूफ़ान सा बरपा दिया,
तुमने जब एक नज़र मुस्कुरा कर देखा मुझे।

(42) पलकों को झुका कर सलाम करते है
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
आपक मुस्कराहट पर तो पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है।

(43) अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने,
फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है।

स्माइल शायरी

(44) क्या पता मोहब्बत ही हो जाएगी
हमे तो बस तेरा मुस्कुराना,
अच्छा लगा था।

(45) मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह
से छुपाऊँ मैं, मेरी मुस्कान में भी
नजर आने लगे हो अब तो तुम।

(46) हँसते दिलों में गम भी हैं
मुस्कुराती आँखें नाम भी है
दुआ करते है आपकी मुस्कराहट कभी न रुके
क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं।

(47) किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो,
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो।

(48) मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास,
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती हैं।

(49) बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट पर तुम मुस्कुराते कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर तुम नज़र आते ही कम हो।

(50) उन्हें बहुत पसंद थी
मुस्कराहट मेरी,
ले गए वो अपने साथ
जाते जाते।

Muskurahat Shayari

(51) वो जो मुस्कुरा दे तो
उदासियाँ भी कहती है
माशाल्लाह।

(52) जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की।

(53) ना पैसा लगता है, न कोई खर्चा लगता है
मुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है।

(54) तेरे होठों पर ये जो मुस्कान है,
उसकी वजह कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं।

(55) चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये
क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है।

(56) अपनी हँसी पे काबू रखो मोहतरमा
तुम्हारी हँसी देख देख कर,
कोई दीवाना होता जा रहा है।

(57) धडकनों को कुछ तो काबू में कर
ऐ दिल अभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका।

(58) चाहत की हसरत पूरी हो न हो
मुस्कुराहट को ज़िंदा रखना ज़रूरी है।

(59) ऐ ज़िन्दगी तू सच में बहुत खूबसूरत है
फिर भी तू मेरे अपनों की
मुस्कराहट के बिना अच्छी नहीं लगती !!

(60) मस्त नज़रों से देख लेना था
अगर तमन्ना थी आज़माने की
हम तो बेहोश यूँ भी हो जाते
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की !!

Shayari on Smile in Hindi

(61) सीख ली जिसने अदा गम
में मुस्कुराने की
उसे क्या मिटायेंगी गर्दिशे
जमाने की !!

(62) सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती
महज़ मुस्कुराने से फिर भी बाज
नही आते लोग मुँह फुलाने से !!

(63) जब आप मुस्कुराते हो तो
आप ईश्वर की प्रार्थना करते हो और
जब कोई आपकी वजह से मुस्कुराता है
तो ईश्वर आपके लिए प्रार्थना करता है !!

(64) मेरी रूह तेरी मुस्कराहट से ऐसे कैसे
जुड़ गयी महसूस तक ना हुआ हमारी
ज़िन्दगी तुम्हारी कब हो गयी !!

(65) खिलखिलाहट ही खुशी जाहिर करे
ये जरूरी तो नही
मुकम्मल मुस्कुराहट भी
हर खुशी बयान करती है !!

(66) मुस्कुराहट भी मुस्कराती है
जब वो आपके होठों से
होकर आती है !!

(67) ज़िद्दी है कितना कभी मुस्कुराता
ही नहीं काश के ये आईना
मैं बाज़ार से लाता ही नहीं !!

(68) ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं
तन्हा रहो तो सवाल करते हैं !!

(69) क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कुराहट
पे तुम्हारी या इसे देखकर
जीने का एक बहाना ढूंढ लूँ !!

(70) अपनी मुस्कुराहट को ज़रा
काबू मे रखिए दिल ए नादान
इस पर कही शहीद ना हो जाए !!

Smile Shayari

(71) तेरे लबों पर मुस्कराहट का
साज़ अच्छा है
शायद इन आँखों में मेरी तस्वीर
का आगाज़ अच्छा है !!

(72) सुना है आजकल तेरी मुस्कराहट
गायब हो गई है
तेरी इजाज़त हो तो फिर से
तेरे करीब आऊँ !!

(73) ये जो मुस्कुराहट का लिबास पहना है
मैंने दरअसल खामोशियों को
रफ़ू करवाया है मैंने !!

(74) बस एक छोटी सी दुआ है जिन
लम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते हो
वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो !!

(75) पलकों को झुका कर सलाम करते है
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना आपकी
मुस्कराहट पर तो पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है !!

(76) थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे
मुझे ऐ जिन्दगी
कुछ अपने आ रहे हैं मिलने
की रस्म अदा करनी है !!

(77) जाने क्या ढूंढती है मेरी
मुस्कराहट तुझ में
जो तू हंसती है ये कम्बखत
मेरे होंठो पे आ बैठती है !!

(78) वफ़ा के इस शहर में हम जैसे
सौदागर ना मिलेंगे तुमको
हम तो आंसू भी खरीद लेते हैं
अपनी मुस्कराहट देकर !!

(79) अमीरो के चेहरे पर कभी मुस्कान नहीं होती
गरीब के चेहरे पे कभी थकान नहीं होती
सब कुछ खरीद सकती है दौलत इस दुनिया में
पर शुक्र है मुस्कराहट किसी की गुलाम नहीं होती !!

(80) वो मुझसे दूर रहकर अगर ख़ुश
है तो ख़ुश रहने दो उसे
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से
ज़्यादा मुस्कुराहट पसंद है !!

(81) तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नहीं देंगे !!

(82) तुम्हे मैंने कभी यादों में तो कभी ख्वाबों में देखा
कोरे कागज़ पर लिखी चाँद लकीरो में देखा
आशिकी कुछ यूँ है की तुम्हारी मुस्कराहट को
अब मैंने खिलते गुलाब में देखा !!

(83) मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है
जितना वो बताती है
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है !!

(84) इस ज़माने से सब कुछ छुपाना पड़ता है
दिल जलता है चोंट लगती हैं और फिर भी
मुस्कुराना पड़ता है !!

(85) तेरी मुस्कान इस दिल को भाने लगी है
तेरी आंखो में मुझे जन्नत नजर आने लगी है..!

यह भी पढ़ें:-

Anniversary Shayari in Hindi
दिल को छूने वाली शायरी
खामोशी पर शायरी
Funny Shayari For Friends
भाई पर शायरी

आपको यह Shayari on Smile in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment