बंदूक पर कविता, Poem On Gun in Hindi

Poem On Gun in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में कुछ बंदूक पर कविता का संग्रह दिया गया हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी कविता आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

बंदूक पर कविता, Poem On Gun in Hindi

Poem On Gun in Hindi

1. बंदूक पर कविता

नन्हें दुश्मन, प्यारे दुश्मन
यह बंदूक कहाँ से लाए
जिसमें बंदूकें रखते हो
वह सन्दुक कहाँ से लाए

बन्दूकों में गोली भरकर
तुम अब किस किसकों मारोगे
मार दिया यदि सौ पचास को
तो भी आखिर में हारोगे

इनमें प्यारे रंग भरो तो
तुमको अपना मित्र बना लूं
कोई बढियाँ काम करो तो
तुमकों अपना मित्र बना लूं

गलत बात से अगर डरों तो
तुमकों अपना मित्र बना लूं
अच्छी तरह बनो संवरो तो
तुमकों अपना मित्र बना लूं

तुमकों अपने गले लगा लूं
यदि तुम यह बंदूक फेंक दो
एक नया त्यौहार मना लूं
यदि तुम यह बंदूक फेंक दो

2. Poem On Gun in Hindi

अगर कहीं मिलती बंदूक
उसको मैं करता दो टूक
नली निकाल बना पिचकारी
रंग देता यह दुनिया सारी

कौआ बगुला जैसा होता
बगुला होता मोर
लाल लाल हो जाते तोते
होते हरे चकोर

बत्तख नीली नीली होती
पीले पीले बाज
एक दूसरे का मैं फौरन
रंग बदलता आज

फिर जंगल के बीच खड़ा हो
ऊंचे स्वर में गाता
जन गण मन अधिनायक जय हे
भारत भाग्य विधाता

3. कलम ने लिखा दक्षिण

कलम ने लिखा दक्षिण
तो वाम नाराज,
कलम ने लिखा वाम
तो आवाम नाराज।

कलम झुंझला के इश्क लिखने लगी !
और माना गया उस दिन से कलम,
बंदूक से कमज़ोर हो गयी !!

लेकिन फिर गजब हुआ,
इश्क पढ़ने वालो ने
बंदूक उठाने से मना कर दिया,
अब बंदूक कमज़ोर थी कलम से।

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ
दुश्मनों ने कलम पर बैन लगा दिया
फिर बंदूके गरजी
चुन चुन के कलमों का कत्ल हुआ
अब बंदूक सरकार थी, कलम गुलाम।

~ प्रवीण

4. शासन की बंदूक

खड़ी हो गई चाँपकर कंकालों की हूक
नभ में विपुल विराट-सी शासन की बंदूक

उस हिटलरी गुमान पर सभी रहें है थूक
जिसमें कानी हो गई शासन की बंदूक

बढ़ी बधिरता दस गुनी, बने विनोबा मूक
धन्य-धन्य वह, धन्य वह, शासन की बंदूक

सत्य स्वयं घायल हुआ, गई अहिंसा चूक
जहाँ-तहाँ दगने लगी शासन की बंदूक

जली ठूँठ पर बैठकर गई कोकिला कूक
बाल न बाँका कर सकी शासन की बंदूक
नागार्जुन

यह भी पढ़ें:-

सर्कस पर कविता
घड़ी पर कविता
रोटी पर कविता
मोबाइल फोन पर कविता

आपको यह Poem On Gun in Hindi कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे.

Leave a Comment