सेवानिवृत्ति शायरी, Retirement Shayari in Hindi

Retirement Shayari in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन सेवानिवृत्ति शायरी का संग्रह दिया गया हैं. जब हम किसी ऑफिस, कालेज स्कूल या संगठन में काम करते हैं. और जब अपने काम से हम सेवानिवृत्त होते हैं. तब हमारे Retirement के उपलक्ष्य में एक समारोह आयोजित किया जाता हैं. और लोग शायरी के माध्यम से अपनी भवनाओं को प्रकट करते हैं.

अब आइये नीचे कुछ Retirement Shayari in Hindi में दिया गया हैं. इसको पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की आपको यह सभी Retirement wishes in Hindi में पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

सेवानिवृत्ति शायरी, Retirement Shayari in Hindi

Retirement Shayari in Hindi


(1) होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है,
दिल भी है बेचैन, साँसे थम आई है,
देंगे हम आपको रिटायरमेंट की पार्टी लेकिन,
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है…

(2) यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई,
हो रही आज आपकी विदाई,
हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना,
पूरी हो जीवन की हर मनोकामना…

(3) कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए,
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा,
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए…

(4) विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना,
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप,
कुछ ऐसे छोड़ जाना,
कि हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना…

(5) थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े,
थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े,
जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा,
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े…

Short Retirement Wishes

(6) लोग आते हैं जाते हैं,
हर जगह नई यादें बनाते हैं,
आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे,
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी…

(7) है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला,
पर है खुशी का साथ,
है आगे दुनिया बड़ी,
जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात…

(8) होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है,
दिल भी है बेचैन, साँसे थम आई है,
देंगे हम आपको रिटायरमेंट की पार्टी लेकिन,
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है…

(9) आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन नहीं है कहीं,
आपको हम विदा आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न नहीं है कहीं…

(10) चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।।

Retirement wishes in Hindi

(11) विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।

(12) अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो||

(13) श्रेय इनका बड़ा, कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन, गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम, मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं, पर सहन कर सके।

(14) पथ दिखाकर हमें लो चले छोड़कर,
हाथ मंझधार में लो चले छोड़कर ,
है बड़ा बेरहम यह विदाई का दिन,
हमारे सबके फेवरिट बॉस, लो चले हमें छोड़कर।

(15) इक शुरुआत सी, ख़ुशनुमा हो गई
मिल के चलने की रुत सी, यहाँ हो गई
जीत जाने की लौं, आपसे जो मिली
वो धुवाँ बन उठी, आसमाँ हो गई।

सेवानिवृत्ति शायरी

(16) विदाई के इस उपलक्ष्य में
शुभकामना है यही की
जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।

(17) आपके साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें बतौर ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।

(18) तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा।।

(19) अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा।।
Happy Retirement

(20) ये रब ही जाने कि क्या क्या, ख़्याल अब होगा
ये तय है मन में सभी के, सवाल अब होगा
आप तो जान की मानिंद, हैं हम सबके लिये
आप के बिन यहाँ सभी का, हाल क्या होगा।
HAPPY RETIREMENT

Retirement Shayari in Hindi

(21) अब तो जाते हैं बुत-कदे से ‘मीर’
फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया
मीर तक़ी मीर

(22) आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा
उबैदुल्लाह अलीम

(23) जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना
जलील मानिकपूरी

(24) अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल
कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई
सहर अंसारी

(25) कलेजा रह गया उस वक़्त फट कर
कहा जब अलविदा उस ने पलट कर
पवन कुमार

(26) जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं
असलम अंसारी

यह भी पढ़ें:-

Self Love Shayari in Hindi
शिक्षक पर शायरी
गम भरी शायरी
Motivational Shayari for Students
Shayari on Face in Hindi

आपको यह Retirement Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment