60+ स्टूडेंट्स मोटिवेशनल शायरी, Motivational Shayari for Students in Hindi

Motivational Shayari for Students in Hindi – आपको इस पोस्ट में बहुत ही बेहतरीन Student Success Motivational Shayari in Hindi का संग्रह दिया गया हैं. जो आपके मन को निराशा के भवर से निकालकर आपके मन को जोश से ओत – प्रोत कर देगा. दोस्तों जीवन में सफलता हासिल करनी हैं. तो हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं. अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. तब कही जाकर हमें सफलता हासिल होती हैं.

कोई भी सफलता कभी भी आसानी से हासिल नहीं होती हैं. हमें अनेकों बार हार का सामना करना पड़ता हैं. इसका यह मतलब नहीं होता हैं. की हम थक कर बैठ जाएँ. हमें अपनी हार की गलतियों से हमेशा सिखाना चाहिए. और अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ना चाहिए.

अब आइए यहाँ पर कुछ Motivational Shayari for Students in Hindi में दिए गए हैं. उसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी Student Life Shayari आपको पसंद आएगी. इन सभी Student Motivational Shayari in Hindi को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

स्टूडेंट्स मोटिवेशनल शायरी, Motivational Shayari for Students in Hindi

Motivational Shayari for Students in Hindi


(1) समाधान हर मुश्किल का है।
बस आहिस्ते से सीचने कि ज़रूरत है।
ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं
बस एक बार कोशिश करने कि ज़रुरत है।

(2) काफी अभी इम्तिहान बाकी हैं,
युद्ध का अभी आगाज बाकी है,
तोड़ती हैं मुसिबतें तो तोड़ने दो,
हौसलों में भी अभी जान बाकी है।”

(3) बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।

(4) हकीकत बनाना है एक फसाने को,
अज्म दिखाना है अपना जमाने को,
जब मौत भी दस्तक दे कर पलट गई,
तो अब बचा ही क्या है आजमाने को।

(5) हवाओ की क्या औकात जो चिरागों से टकराये
चिरागों से ये सारा जहां रौशन है।

(6) आँखों में मंजिले थी, गिरे और सँभलते रहे।
आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे।

(7) जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वो मंज़िल को पार करते हैं,
एकबार चलने का होंसला तो रखो,
मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं।

(8) असली विजेता तो वो है, जो हौसलो से उड़ान भरे
जि कदम थक कर भी जीत की तरफ भागे।

Student Life Shayari

Student Success Motivational Shayari

(9) जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

(10) भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
क्यूंकि आज नहीं तो और कभी,
करेंगे लोग गौर कभी,
लगे रहो बस रुकना मत,
आयेगा तुम्हारा दौर कभी।

(11) तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा,
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।

(12) बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो जिंदगी में आम हैं,
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओ में तैरने की,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है।

(13) मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की जिंदगी में एक और मुस्कान लिख दे,
अब एक भी दर्द न उनकी जिंदगी मे लिखना,
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे।

(14) दुनिया जो इतनी तेजी से बदल रही है,
केवल एक निर्णय जिसका फ़ैल होना तय हैं।
वो है रिस्क न लेना.

(15) आज असफलता मिली तो क्या,
असफलताओं में भी सफलता की तलाश है,
और रही बात आसमां में उड़ने की,
तो एक पंछी भी उड़ना सीखता है।
गिर गिर कर ही।”

(16) असफलताओं का विनाश कर,
संघर्ष के बाण से,
मुसिबतों को चीरकर,
मंजिलों के गम में रोने से मंजिलें नहीं मिलती,
हौसलें भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से।।

Student Motivational Shayari in Hindi

Student Motivational Shayari in Hindi

(17) अंधेरी है रात तो क्या,
ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या,
जुनून भी तो रखता हूं,
आसमां में उड़ने का।”

(18) “काम करो ऐसे कि पहचान
बन जाए,
चलो ऐसे कि निशान बन
जाए…
अरे ज़िन्दगी तो हर कोई काट
लेता है,
अगर दम है तो जियो ऐसे कि
मिसाल बन जाए…!!”

(19) नीचे गिरना भी जीवन का
एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,
यह लोगों को दिखाता है
कि वे वास्तव में कौन हैं…!!

(20) जो मेहनत पे भरोसा
करते हैं…
वो किस्मत की बात कभी
नही करते…!!

(21) मंजिल यूँ ही नहीं मिलती
राही को,
जुनून सा दिल में जगाना
पड़ता है…
पूछा चिड़िया से कि घोसला
कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका
उठाना पड़ता है…!!

(22) टुटी कलम और,
औरो से जलन,
खुद का भाग्य लिखने
नहीं देती…!!

(23) क्लास में नंबर वन ..
मार्क्स भी उनके अच्छे होते
हर कम्पटीशन में होते पास..
जो समय के पाबंद और
उसूल के पक्के होते…!!

(24) एक मुर्दे ने क्या खूब
कहा है,
ये लोग जो मेरी लाश पर
रोते है,
अभी उठ जाऊ तो जीने
नहीं देंगे…!!

(25) प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत
आपके अपने विचार हैं,
इसलिए बड़ा सोचें और खुद को
जीतने के लिए प्रेरित करें…!!

(26) जिस दिन आपने अपनी
सोच बड़ी कर ली,
उस दिन बड़े बड़े लोग आपके
बारे मे सोचना शुरू कर देंगे..!!

Student Success Motivational Shayari

Student Life Shayari

(27) बातों से दिल जीतना सभी का,
अच्छे दोस्त अच्छी संगत होगी…
सफलता आपके कदमों में,
चेहरे पर मुस्कान और
सुनहरी रंगत होगी…!!

(28) आप अपना भविष्य नहीं
बदल सकते,
लेकिन, आप अपनी आदतों को
बदल सकते हैं,
और निश्चित रूप से आपकी आदतें
आपका भविष्य बदल देंगी…!!

(29) अभी गर्मी है अभी सर्दी है,
अंतिम दिन पढ़ाई करते हैं…
बहाने लगाने वाले ऐसे
विद्यार्थी,
अक्सर एग्जाम के दिन
जम्हाई भरते हैं…!!

(30) सारा शहर अब जलने लगा
है मुझसे…
यकीनन कुछ अच्छा किया
होगा मैंने…!!

(31) वह कमजोर लोग कभी माफ
नहीं कर सकते,
क्षमा करना बलवान लोगों का
लक्षण है…!!

(32) गुजरी हुई जिंदगी को कभी
याद ना कर,
तकदीर में जो लिखा है
उसकी फरियाद ना कर…
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कल की फिकर में अपनी
आज की हंसी बर्बाद ना कर…!!

(33) जिसके पास उम्मीद है वो
लाख बार हार कर भी
नहीं हार सकता…!!

(34) हिम्मत रखना फेल होने
पर भी,
आप भी एक दिन सफल
कहानी में होंगे…
उनको मिल जाएगी मंज़िल
एक दिन,
‘फिर से कोशिश ’ शब्द
जिनकी ज़िंदगानी में होंगे…!!

(35) हीरे को परखना है तो
अँधेरे का इंतजार कर,
धूप में तो काँच के दुकड़े
भी चमकने लगते हैं…!!

Motivational Shayari for Students in Hindi

(36) सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के
सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के
कुछ पल दे…
दुआ है दिल से सबको
सुखद आज,
और एक बेहतर कल दे…!!

(37) यह गरीबी और गरीब जीवन
था जिसने मुझे
अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने
का दृढ़ संकल्प दिया…!!

(38) आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कभी भी
किसी को बाधा नहीं पहुँचाता…
और दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला
व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता…!!

(39) सफलता की कहानियां न पढ़ें,
आपको केवल संदेश मिलेगा….
असफलता की कहानियां पढ़ें,
सफलता पाने के कुछ
उपाय आपको मिलेंगे…!!

(40) जिन्होंने आपका संघर्ष
देखा है सिर्फ वही,
आपके संघर्ष की कीमत
जानते हैं…
औरों के लिए तो आप सिर्फ
किस्मत वाले हैं…!!

(41) ये रास्ते ले ही जाएंगे….
मंजिल तक, तू हौसला रख,
कभी सुना है कि अंधेरे ने
सुबह ना होने दी हो…!!

(42) सोच को अपनी ले जाओ
उस शिखर पर,
ताकि उसके आगे सितारे
भी झुक जाएं…
ना बनाओ अपने सफर को
किसी किश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से कि तूफान
भी रुक जाय…!!

(43) साँप के दांत में बिच्छू के
डंक में
और इंसान के मन में कितना
जहर भरा है,
यह बता पाना बहुत
मुश्किल है…!!

(44) खूबसूरत चेहरे से “नकाब”
क्या उतरा…
जमाने भर की नीयत ” बेनकाब”
हो गयी…!!

(45) जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोडपर चलना जानता है,
कुछ पा कर तो हर कोई
मुस्कुराता है…
जिंदगी उसी की है..
जो सबकुछ खो कर भी
मुस्कुराना जानता है…!!

(46) जल्द मिलने वाली चीज़े
ज्यादा दिन तक नहीं चलती,
लेकिन जो ज्यादा दिनों तक
चलती है,
वो जल्दी नहीं मिलती…!!

(47) बड़े खुदगर्ज होते हैं ये गुब्बारे
चंद सांसो में फूल जाते हैं…
थोड़ी सी ऊंचाई पर जाकर
अपनी औकात भूल जाते हैं…!!

(48) राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता हैं…
जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही
चमकता है…!!

(49) वक्त बुरा हो तो मैहनत करना
और वक्त अच्छा हो
तो किसी की मदद करना…!!

(50) तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग..
क्योंकि.. जीत संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं…!!

(51) मुझे ऊंचाइयों में देख कर हैरान हैं कुछ लोग ,
बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे

(52) बहाने वे ही बनाते हैं जो ,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते

(53) जो अपने दिमाग को नहीं बदल सकते ,
वो कुछ भी नहीं बदल सकते

(54) अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की जंग
खुशियां में तो सब होते हैं संग

(55) आज के Relationships का कड़वा सच है,
जितना ज्यादा Importance दोगे
उतना ज्यादा Ignorance मिलेगा

(56) आपको करोड़पति के जैसे सोचने के लिए ,
आपके कोई पैसे नहीं लगते हैं ,

(57) सब कुछ ठीक होने का इंतेजार करोगे,
तो इंतेजार ही करते रह जाओगे
हिम्मत करो, उठो और सब ठीक करो

(58) कभी कभी कुछ बनने के लिए
पहले आपका अपमान होना जरूरी होता है

(59) गलती पीठ की तरह होती है ,
दूसरों को दिखती है खुद को नहीं

(60) मुश्किल नहीं कुछ इस दुनिया में ,
तू हिम्मत करके तो देख
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू मेहनत तो करके देख

यह भी पढ़ें:-

Self Love Shayari in Hindi
शिक्षक पर शायरी
गम भरी शायरी
Sad Shayari in Hindi for Life
Shayari on Face in Hindi

आपको यह Motivational Shayari for Students in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment