कुत्ते पर शायरी, Dog Shayari in Hindi

Dog Shayari in Hindi – यहाँ पर इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन वफादार कुत्ते पर शायरी का संग्रह दिया गया हैं. कुत्ता को सबसे ज्यादा वफादार जानवर माना जाता हैं. यह जानवर अपने मालिक के प्रति समर्पित होता हैं. जरुरत पड़े तो कुत्ता अपने मालिक के लिए अपनी जान भी दे देता हैं. कुत्ता सबसे पहला और पुराना जानवर हैं. जो आदि काल से मनुष्यों के साथ रहते आ रहें हैं.

अब आइये यहाँ पर कुछ नीचे Dog Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी कुत्ते पर शायरी आपको पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

कुत्ते पर शायरी, Dog Shayari in Hindi

Dog Shayari in Hindi


(1) वफ़ा का किस्सा जब भी कोई मुझे सुनाया,
ना जाने क्यों हर बार मुझे कुत्ता ही याद आया.

(2) कुत्ता वफ़ादारी का फ़रिश्ता होता है,
उसका इंसान से प्यारा रिश्ता होता है.

(3) वफ़ा चाहिए तो एक कुत्ता पाल लो,
इंसानों के फितरत में वफ़ा नही, ये मान लो

(4) इंसान मतलबी होते हैं कुत्ते समझदार होते है,
इंसान दागदार होते है कुत्ते वफादार होते हैं।

(5) इंसान को बस मतलब का मतलब पता है
बस कुत्ते जानते हैं वफादारी क्या होती है।

(6) इंसान क्या सिखाएंगे कुत्तों को उठने बैठने का ढंग
उन्हें तो खुद कुत्तों से सीखना चाहिए वफादारी का मतलब।

वफादार कुत्ते पर शायरी

(7) इंसान आज कल जानवर बन चुके है इंसान से ज्यादा
इंसानियत तो जानवरों में पाई जाती है।

(8) मोहोब्बत और वफादारी सीखनी है तो इंसान से नहीं कुत्तों से सीखों।

(9) वफ़ा चाहिए तो एक कुत्ता पाल लो,
इंसानों के फितरत में वफ़ा नही, ये मान लो.

(10) कितना अमीर है वो भिखारी
जो भीख माँग कर लाता है,
क्या आपको पता है कि
वो कुत्ते के साथ बाँट कर खाता है.

(11) भूखा रहा पर साथ नही छोड़ा,
कुत्ते जैसी वफ़ा इंसानों में क्यों नही होती.

(12) इंसान तो बस दिखने के अच्छे होते हैं
कुत्ते तो दिल के अच्छे होते हैं।

(13) डोगी वफ़ा का फ़रिश्ता होता है,
उसका इंसान से वफ़ादारी का रिश्ता होता है।

Dog Shayari 2 Line

(14) डोगी ही सच्चा साथी होते हैं,
ना तो कोई सवाल करते हैं और ना ही कोई बेईमानी करते हैं।

(15) कई बार घर में कुत्ते से लगाव इस हद तक हो जाता है,
उसके जाने के बाद जिंदगी में एक खालीपन सा आ जाता है।

(16) दो रोटी गली के कुत्तों को भी खिलाओ अपना फ़र्ज़ समझकर,
उसे भी प्यार दो उसका दर्द समझकर।

(17) इंसान बस मतलब की बात करते हैं,
इसीलिए अब इंसान से ज्यादा हम कुत्तों से बात करते हैं।

(18) इतने तो इंसान भी कभी अपने नहीं हो पाते,
जितना की अपना कुत्ता अपना होता है।

(19) इंसानों से जब से धोका खाया है हमने,
हमे कुत्तों से मोहोब्बत हो गई है।

(20) इंसान तो बस दिखने के अच्छे होते हैं,
कुत्ते तो दिल के अच्छे होते हैं।

Dog Shayari in Hindi

(21) साफ़ दिल के होते है, इंसान से बेहतर तो कुत्ते होते हैं।

(22) इंसान भी उतना इंसान को नहीं समझ पाता,
जितना की कुत्ते इंसान किओ समझ लेते हैं।

(23) इंसान से ज्यादा अब कुत्तों के संग दिल लगता हूँ मैं,
क्यूंकि कुत्ते मोहोब्बत में दिमाग नहीं लगते।

(24) इंसान प्यार के बदले पीठ पर वार देते हैं,
इनसे बेहतर तो कुत्ते हैं जो प्यार के बदले प्यार देते हैं।

(25) कुत्ता कल भी वफादार था आज भी है और कल भी रहेगा,
इंसान कल भी मतलबी था आज भी मतलबी है और कल भी रहेगा।

(26) बेहतर है की इंसान की तुलना कुत्ते से ना की जाए,
कुत्ता जिसका होता है उसी का बन कर रहता है
और इंसान अपने सिवा किसी का नहीं होता।

यह भी पढ़ें:-

अहमियत पर शायरी
शिक्षक पर शायरी
गम भरी शायरी
Motivational Shayari for Students
सेवानिवृत्ति शायरी

आपको यह Dog Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

1 thought on “कुत्ते पर शायरी, Dog Shayari in Hindi”

Leave a Comment