सफलता पर कविता, Poem on Success in Hindi, Motivational Poems for Success in Hindi

Poem on Success in Hindi – इस पोस्ट में दोस्तों आपको कुछ बेहतरीन Motivational Poems for Success in Hindi का कलेक्शन दिया गया हैं. यह सभी सफलता पर कविता को हमारे हिन्दी के लोकप्रिय कवियों द्वारा लिखी गई हैं. स्कूलों में भी छात्रों को Motivational Poems in Hindi about Success for Students को लिखने के लिए दिया जाता हैं. यह सभी Poem on Success and Hard Work in Hindi की कविता छात्रों के लिए भी बहुत सहायक होगी. और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

हर इन्सान अपने जीवन में जो भी काम करता हैं. उसमे सफल होना चाहता हैं. दोस्तों सफलता कभी भी आसानी से प्राप्त नहीं होती हैं. इसके लिए आपके अन्दर लग्न, मेहनत, काम के प्रति समर्पण, संघर्ष और कठिन परिश्रम के साथ प्रयास करने की क्षमता होनी चाहियें. इस पोस्ट में आपको कुछ Poem on Success and Hard Work in Hindi में दी गई हैं. जो आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं.

आइए अब कुछ नीचे Poem on Success in Hindi में दिया गया हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं. की यह सभी Motivational Poems for Success in Hindi में पसंद आएगी. इस सफलता पर कविता को अपने फ्रेंड्स के साथ जरुर शेयर करें.

सफलता पर कविता, Poem on Success in Hindi, Motivational Poems for Success in Hindi

Poem on Success in Hindi

1. Poem on Success in Hindi – नीत लड़ो नित जीतो

नीत लड़ो नित जीतो
साहस मात्र सहारा है
संघर्ष करके आगे बढो
ये जीवन सिर्फ तुम्हारा है

लड़ना सीखो भिड़ना सीखो
बाधाओं से टलना सीखो

औरों को तुम कहने दो
जहाँ कद्र न्हिन्न वहां रहने दो
गैर छोडो अपने छोडो
ओने से कुछ पाना सीखो

कोई नहीं जब तेरे साथ
रख इश्वर में तू विश्वास

सफल होना कुछ दूर नही
वो सफलता है कोई नूर नही
तू कर प्रयत्न हो जा पार
दिन लगेगे दो या चार

2. Motivational Poems in Hindi about Success for Students – पानी है सफलता जो तुमको

पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो,
मत डरो किसी मुसीबत से
अपने हौंसले को फौलाद करो,
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
आजाद करो उन ख्यालों से
जो आगे न तुम्हें बढ़ने देते
जो कहीं बढाते कदम हो तुम
तो हर पल ही तुमको रोकें,
मत डरो विचार नया है जो
उसी विचार को अपनी बुनियाद करो
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
आजाद करो उन रिवाजों से
जो बेड़ियाँ पाँव में हैं डाले
तोड़ दो उन दीवारों को
जो रोकते हैं सूरज के उजाले,
जिसे देखा न हो दुनिया ने
तुम ऐसा कुछ इजाद करो
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
आजाद करो उन लोगों से
जो तुम्हें गिराने पर हैं तुले
ऐसे लोगों की संगती से
कहाँ है किसी के भाग्य खुले,
जो करना है वो खुद ही करो
न किसी से तुम फ़रियाद करो
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
आजाद करो उन राहों से
किसी मंजिल पर जो न पहुंचे
वहां पहुँच कर क्या करना
जहाँ लगते न हो हम ऊँचें,
यूँ ही व्यर्थ की बातों में तुम
न अपना समय बर्बाद करो
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो,
मत डरो किसी मुसीबत से
अपने हौंसले को फौलाद करो,
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।

3. Short Motivational Poems in Hindi about Success – सफलता कोशिशों की राहों पर

सफलता कोशिशों की राहों पर पैर चूमती सफलता,
किस्मत के सहारे गले लगती असफलता।
कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है,
अथक प्रयासों से मिली सफलता गूंजी है।
हौसलों की उड़ानों ने सदा बुलंदी चूमी है,
पस्त हौसलों के पास असफलता घूमी है।
होगी हर मुश्किल आसान गर इरादे पक्के,
अडिग इरादों ने नाकामी के छुड़ाएं छक्के।
लक्ष्य पर जिसने साहस के निशाने साधे है,
सफलता ने उन्ही से मिलने के करें वादें है।

4. Poem on Success and Hard Work in Hindi – शुरुआत होती है अब

शुरुआत होती है अब,
एक नयी जिंदगी की,
और चलो आगाज करते हैं,
जो करना है आज करते हैं।

गिरने दो खुद को,
कोशिशें करते रहो,
कुछ तो नया सीखोगे ही,
बस चलते रहो।

हम हैं इंसान और,
गलती एक हिस्सा है हमारा,
गिरना फिर भी हिम्मत रखना बढ़ने की,
यही किस्सा है हमारा।

क्यूँ छोड़ दू मैं लड़ना,
मुझे आगे है बढ़ना,
हार मान कर क्या होगा,
कोशिश करने से सब कुछ नया होगा।

बस चलते रहना है,
सीखना है और आगे बढ़ना है,
मंजिल रुकने से मिलेगी नहीं,
बस तू आगे बढ़ तो सही।

मदद करूँगा दूसरों को बढ़ने में भी,
सबको साथ लेकर चलता हूँ,
मैं वक़्त हूँ हे इंसानों,
हमेसा बदलता हूँ ।

5. Motivational Poems For Success in Hindi – हारा हूँ मैं, लेकिन लडूंगा

हारा हूँ मैं, लेकिन लडूंगा,
जीत के लिए मैं खड़ा रहूँगा ।

हो सकता है मैं तैयार नहीं,
पर कमज़ोर मेरा भी वार नहीं ।

एक-एक लक्ष्य को पाउँगा मैं,
जीतकर ही जाऊंगा मैं ।

6. Success Motivational Poems in Hindi for Students – जिन्दा हो तो जी लो तुम

जिन्दा हो तो जी लो तुम, क्यूँ बेकार बैठे हो,
सभी तो आगे बढ़ गए, तुम क्यूँ हार के बैठे हो।

जितना एक ज़िद है, तुम्हें अड़ना होगा,
पाना है कुछ बड़ा अगर तो, किस्मत से लड़ना होगा।

है बहुत ही कांटे इस पथ पे, घबराने से यूँ क्या होगा,
धैर्य, साहस और एकता से ही तुम्हारा जहाँ होगा ।

7. सफलता पर कविता – दर्द है, दर्द का इलाज कर

दर्द है, दर्द का इलाज कर,
कल में क्या रखा है, जो करना है आज कर।

भूल जो जो हुआ, आज ही अब कर इसे,
लहरों से आगे निकल अपनी नौका पार कर।

तू देख मत और किसको, देखना है खुद को देख,
यूँ निराश मत हो तू असफलता देखकर।

एक दिन यूँ आएगा, जीत तेरी होगी ही,
जीत जाऊंगा मैं, चल ऐसा सोचकर ।

मनुष्य क्या कर सकता नहीं, सोच ऐसा रोज़ तू,
जीत आएगी कभी, मेहनत के आगे हारकर।

8. Poem on Success in Hindi – अब मान लो ये ठान लो

अब मान लो ये ठान लो ,
खुद की ताक़त पहचान लो,
रुको नहीं झुको नहीं,
आगे बढ़ना है ये जान लो।

ये देखकर मुश्किलें कभी,
रुकना नहीं, थमना नहीं,
जो हैं पड़े पीछे भी,
उनको ले चलना है साथ भी ।

संघर्ष ही है रास्ता,
उसके बिना कुछ भी नहीं,
जो करना है कर अभी,
एक ही मिली है जिंदगी ।

9. Poem on Success and Hard Work in Hindi – रोको मत खुद को कुछ करने से

रोको मत खुद को कुछ करने से,
कुछ तो बदलेगा आगे बढ़ने से।

इस तरह हार कर बैठे हो किसका इंतज़ार है,
अकेले आगे बढ़ते रहो, खुद से अगर प्यार हैं।

कहने दो दुनिया को जो कहते हैं,
जीतने वाले कहाँ किसी से डरते हैं ।

देखी है मैंने थोड़ी जिंदगी,
थोड़े हार भी देखे हैं।
गिरा हुँ बहुत बार,
अन्धकार भी देखे हैं।

एक बार फिर खड़े होकर,
असफलता पर वार करो,
जितना है अगर तुमको,
खुद को फिर से तैयार करो ।

10. Motivational Poems For Success in Hindi – देखो आगे तुम

देखो आगे तुम,
पीछे क्या रखा है,
पछताने के लिए खुद में,
और क्या बचा रखा है।

क्यूँ डरते हो आगे बढ़ने से,
क्या गिर जाने के डर से,
या भयभीत हो तुम,
दुनिया से लड़ने से।

तुम खुद में एक मिसाल हो,
न डर के आगे बढ़ पाओगे ,
बस खुद पर रखो विश्वास,
आगे बढ़ते जाओगे।

11. Success Motivational Poems in Hindi for Students – ना जाने कौन दे गया ये मौका मुझे

ना जाने कौन दे गया ये मौका मुझे,
आज फिर वो सफलता का रास्ता मुझे नज़र आया है।
एक कदम आज फिर उस सफलता की ओर उठाने का मन मे ख्याल आया है।
ना जाने क्या जकड़ा हुआ है इन जंजीरों ने मुझे,
आज फिर इन जंजीरों को तोड़ने का मन में ख्याल आया है।
कितनी देर चल पाऊँगा उस रास्ते पर मैं, ये सोच कर मन मेरा डगमगाया है।
लेकिन एक कदम सफलता की ओर बढ़ाने का मन मे ख्याल आज फिर से आया है।
मैं जानता हूँ उस रास्ते पर मुश्किलें बहुत होगी,
पर ना जाने हर मुश्किल का सामना करने का हौसला मैने पाया है।
आज फिर न जाने एक कदम सफलता के ओर बढ़ाने का मन मे ख्याल आया है।
जब होगा मुश्किलों से सामना, तब ना डगमगाने दूंगा ये कदम।
दूर होगी हर मुश्किलें देखकर मेरे बढ़ते हुए कदम।
चुम लूंगा उस सफलता के शिखर को एक दिन,
क्योंकि आज फिर से मैंने सफल होने का एक मौका ओर पाया है।
ये मौका मैं ना दूंगा खोने ये ख्याल मन मे उठ आया है।
आज फिर सफलता के और एक कदम मैंने बढ़ाया है।

12. सफलता पर कविता – लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

यह भी पढ़ें:-

Poem on Time in Hindi
गर्मी पर कविता
Poem on Women in Hindi
सर्दी के मौसम पर कविता

Gyan Ki Baatein

आपको यह Poem on Success in Hindi, सफलता पर कविता कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे.

1 thought on “सफलता पर कविता, Poem on Success in Hindi, Motivational Poems for Success in Hindi”

  1. Ukt कविताओं के रचनाकारों के नाम लिखियेगा. अनुमति दीजिये कि poems को पुस्तक में सम्मिलत कर सकूँ.
    7987713115

    Reply

Leave a Comment