शेर पर शायरी, Lion Shayari in Hindi

Lion Shayari in Hindi : दोस्तों इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय शेर पर शायरी का संग्रह दिया गया हैं. शेर को शक्ति का प्रतीक माना जाता हैं. इसीलिए वीरों की तुलना शेर से की जाती हैं. जिसपर किसी का नियंत्रण नहीं होता हैं. शेर जंगल का राजा होता हैं.

अब आइए यहाँ पर कुछ Lion Shayari in Hindi में दी गई हैं. इसको पढते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी शेर पर शायरी आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Lion Shayari in Hindi

शेर पर शायरी, Lion Shayari in Hindi

(1) जीते वही है जो शेर होते है,
बाकी तो मिट्टी के ढेर होते है.

(2) जिंदगी छोटी हो या लम्बी खुद्दारी से भरी होनी चाहिए
चाहे कोई भी दौर हो, शेर जैसी मदमस्त रवानी होनी चाहिए.

(3) मेरे दो कदम पीछे हटने को मेरी हार मत मान लेना
क्योंकि शेर झपट्टा मारकर शिकार करने के लिए हीं पीछे हटता है.

(4) अगर हर रोज मुश्किलों से सामना हो, तो परेशान मत होना
बस इतना याद रखना, शेर को शिकार थाली में परोसा नहीं मिलता
हर शेर को अपना शिकार खुद करना पड़ता है.

(5) शेर की तरह जिंदगी वही जी सकता है
जो खतरे उठाने की हिम्मत करता है.

(6) मेरी ख़ामोशी को मेरी कमजोरी मत समझना तुमलोग
क्योंकि शेर तब भी खतरनाक होता है, जब वो दहाड़ता नहीं.

(7) नामुमकिन को मुमकिन बना दें इतने दिलेर हैं हम
दुनिया को झुकाना आता है हमें, क्योंकि शेर हैं हम

(8) कौन साथ है कौन नहीं इसकी चिंता साधारण लोग करते हैं
शेर तो अकेला होने पर भी बिल्कुल मस्त रहता है.

(9) मुश्किलों के दौर में हर कोई बहाने की चादर ओढ़ लेता है
पर जो हारी हुई बाजी पलट देता है वही असली शेर होता है.

(10) दुनिया उसी के कदमों में झुकती है जो पहचान छोड़ जाता है
जैसे शेर जिस भी जगह से गुजरे अपने निशान छोड़ जाता है.

शेर पर शायरी

(11) दुश्मन चाहे कितने भी क्यों न हो
शेर अकेला हीं उनका शिकार करता है.

(12) झुण्ड में शिकार तो कुत्ते करते हैं
शेर तो अकेला हीं सब पर भारी होता है.

(13) जिंदगी जीनी है तो शेर जैसी जियो
जो जबतक जीता है अपनी शर्तों पर जीता है.

(14) शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
जंगल में कभी चुनाव नही होते…

(15) शेर घायल है मगर दहाड़ना नहीं भूला,
एक बार में सौ को पछाड़ना नहीं भूला,
कुत्ते समझ रहे हैं कि, शेर तो हो चुका है ढ़ेर,
उन्हें कौन समझाए कि, ये तो समय का है फेर…

(16) वो मेरी न हुई तो,
इसमें हैरत की कोई बात नही,
क्योंकि शेर से दिल लगाये बकरी,
की इतनी औकात नही…

(17) हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है…

(18) नामुमकिन को मुमकिन बना दे
इतने दिलेर हैं हम,
दुनिया को झुकाना आता है हमें,
क्योंकि शेर हैं हम…

(19) तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे,
शहर तुम खरीद लो पर हुकूमत हम चलायेंगे…

(20) बेवक्त, बेवजह कुत्ता ही शोर मचाता है,
वरना शेर के आने से जंगल में सन्नाटा छा जाता है…

जंगल के शेर पर शायरी

(21) गीदड़ की जब मौत आती है,
तो वह शहर की तरफ आ जाता हैं,
जब शेर दहाड़ता है,
तो पूरे जंगल में सन्नाटा छा जाता हैं…

(22) दुनिया उसी के कदमों में झुकती है,
जो पहचान छोड़ जाता है,
जैसे शेर जिस भी जगह से गुजरे,
अपने निशान छोड़ जाता है…

(23) मैं शेर हूँ तो कोई ना कोई शिकार करेगा,
पर शिकार करने से पहले हजार बार डरेगा।

(24) शेर के साथ रहोगे तो
वह जीवन में संघर्ष करना सिखाएगा,
लेकिन अगर किसी गधे के साथ रहोगे
तो वो हालातों के सामने झुकना सिखाएगा।

(25) सीने में हड्डी नहीं, हाड़ होनी चाहिए,
मर्द की शेरो वाली दहाड़ होनी चाहिए।

(26) नामुमकिन को मुमकिन बना दे इतने दिलेर हैं हम,
दुनिया को झुकाना आता है हमें, क्योंकि शेर हैं हम

(27) शेर का भी शिकार होता है,
जो जरूरत से ज्यादा होशियार होता है.

(28) मेरे दुश्मनों को शायद यह पता नही,
शेर और भी ख़तरनाक हो जाता है जब वो दहाड़ता नही.

(29) पिजड़े में भी आकर कमजोर नहीं होता है,
दोस्त, शेर जहाँ भी रहे वो शेर ही होता है.

(30) बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नही,
रोक सके शेर को कुत्तो में इतनी ताकत नही.

(31) दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्ते की औकात नही होती है.

(32) शेर से वही नजर मिला पाते है,
जो फौलाद का जिगर लेकर इस धरती पर आते है।

(33) दिल के हाथो हो जाएँ
मजबूर हम वो दिलेर नहीं,
जिंदगी अपनी मर्जी से जीते है
चिड़ियाँघर के हम शेर नहीं।

(34) शेर जब तक सोता है तभी तक कुत्ता भौंकता है,
शेर जब दहाड़ता है तो कुत्ता दुम दबाकर भागता है.

यह भी पढ़ें:-

बदलने पर शायरी
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
ज्ञान पर शायरी
अजनबी पर शायरी
रुला देने वाली शायरी

आपको यह Lion Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment