खुशी पर शायरी, Khushi Shayari in Hindi

Khushi Shayari in Hindi : दोस्तों आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय खुशी पर शायरी का संग्रह दिया गया हैं. जब हमलोग खुश होते हैं. तो हमें सब कुछ अच्छा लगने लगता हैं. और हमें एक नई उर्जा का अनुभव होता हैं.

अब आइये यहाँ पर कुछ नीचे Khushi Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी Khushi ki Shayari in Hindi आपको पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Khushi Shayari in Hindi

खुशी पर शायरी, Khushi Shayari in Hindi

(1) हर पल में प्यार है,
हर लम्हे में खुशी है,
कह दो तो यादें है,
जी लो तो जिन्दगी है।

(2) दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशियां हमें
बस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना !!

(3) कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त,
होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी।

(4) चलो कोई निशाँ ढूँढ़ते हैं,
दिल का बहता हुआ कारवाँ ढूँढ़ते हैं,
मुद्दत हो गयी है मुस्कराये हुए,
चलो खुशी का कोई जहां ढूँढ़ते हैं।

(5) जिंदगी मे कोई खास है
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है !!

(6) खामोशी मे जो सुनोगे वो आवाज मेरी होगी
जिंदगी भर साथ रहे वो वफा मेरी होगी
दुनिया हर ख़ुशी तुम्हारी होगी
क्योंकि इन सबके पीछे दुआ हमारी होगी !!

(7) मुस्कुरा के देखो तो सारा जहॉ रंगीन है
वरना भीगी पलकों से तो आईना
भी धुंधला दुखता है !!

(8) ग़म खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ़ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!

(9) एक वो हैं कि जिन्हें अपनी
खुशी ले डूबी
एक हम हैं कि जिन्हें गम ने
उभरने न दिया !!

(10) सफ़ेद-पोशी-ए-दिल का
भरम भी रखना है
तेरी ख़ुशी के लिए तेरा ग़म
भी रखना है !!

Khushi ki Shayari in Hindi

(11) जिनके मिलते ही दिल को ख़ुशी
मिल जाती हैं
वो लोग क्यों जिन्दगी में कम
मिला करते हैं !!

(12) जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नही सकते।

(13) ख़ुशी में न सही गम में मुस्कुरा देता हूँ
किसी को नहीं में तुम को
याद कर लेता हूँ !!

(14) कभी ख़ुशी की आशा कभी मन की निराशा
कभी ख़ुशियों की धूप कभी हकीकत की छाँव
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा
शायद यही हैं जीवन की परिभाषा !!

(15) बड़े घरो मे रही है बहुत
ज़माने तक
ख़ुशी का जी नही लगता
ग़रीब ख़ाने मे !!

(16) बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

(17) रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहलत मांगते हैं।

(18) सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल
हर खुशियाँ सुहानी रहे
आप जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे !!

(19) जरुरी नहीं की हर रिश्तें का
अंत लड़ाई ही हो
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए
भी छोड़ने पड़ते है !!

(20) ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे
इन्तजार की हैं
क्योकि दिल में आज भी उम्मीद
तेरे दीदार की हैं !!

खुशी पर शायरी

(21) ख़ुशी में न सही, गम में मुस्कुरा देता हूँ,
किसी को नहीं में तुम को,
याद कर लेता हूँ।

(22) अब अगर खुशी मिल भी,
गयी तो कहां रखेंगे हम,
आंखों में हसरतें हैं और,
दिल में किसी का गम।

(23) तेरी निगाहों से, दूर जा रहे हैं,
खुदा से सिर्फ तेरी ख़ुशी चाह रहे हैं।

(24) मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है
और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो
ज़िंदगी क्या है !!

(25) शिकायत नहीं ज़िन्दगी से की,
तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना यार,
हमारी तो कोई बात नहीं।

(26) ज़िन्दगी ने एक चीज़,
ज़रूर सीख दी है,
एक अपने में खुश रहना और,
दूसरों से उम्मीद न रखना।

(27) ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते हैं
ख़ुशी उसको दे दो जिसको
हम चाहते हैं !!

(28) माँग कर तुझ से ख़ुशी लूँ मुझे मंज़ूर नहीं
किस का माँगी हुई दौलत से भला होता है !!

(29) दिल में खुशी हो तो छलक जाती है,
मुस्कुराहटें बजह की मोहताज नहीं होती।

(30) मेरी खुशी के लम्हें,
इस कद्र छोटे हैं यारों,
गुजर जाते हैं मेरे,
मुस्कुराने से पहले।

(31) इन्हीं ग़म की घटाओं से
खुशी का चाँद निकलेगा,
अँधेरी रात के पर्दों में
दिन कि रौशनी भी है।

Khushi Shayari in Hindi Two Lines

(32) खुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो की मैं फिर से उदास हो जाऊं।

(33) उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं,
कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है।

(34) मैं बद-नसीब हूँ मुझ को न दे ख़ुशी इतनी
कि मैं ख़ुशी को भी ले कर ख़राब कर दूँगा
~अब्दुल हमीद अदम

(35) ग़म है न अब ख़ुशी है न उम्मीद है न आस
सब से नजात पाए ज़माने गुज़र गए
~ख़ुमार बाराबंकवी

(36) इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है
~अख़्तर शीरानी

(37) ये ज़िंदगी भी अजब कारोबार है कि मुझे
ख़ुशी है पाने की कोई न रंज खोने का
~जावेद अख़्तर

(38) मुरझा चुका है फिर भी ये दिल फूल ही तो है
अब आप की ख़ुशी इसे काँटों में तौलिए
~राजेन्द्र कृष्ण

(39) एक वो हैं कि जिन्हें अपनी ख़ुशी ले डूबी
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उभरने न दिया
~आज़ाद गुलाटी

(40) ढूँड लाया हूँ ख़ुशी की छाँव जिस के वास्ते
एक ग़म से भी उसे दो-चार करना है मुझे
~ग़ुलाम हुसैन साजिद

(41) मैं कहकशाओं में ख़ुशियाँ तलाशने निकला
मिरे सितारे मेरा चाँद सब उदास रहे
~सिराज फ़ैसल ख़ान

(42) अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे
~शकील बदायुनी

(43) न ख़ुशी अच्छी है ऐ दिल न मलाल अच्छा है
यार जिस हाल में रक्खे वही हाल अच्छा है
~जलील मानिकपूरी

(44) नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी
से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया
आगाज होता हैं !!

(45) ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ
ना ही गम बेच पाता हूँ
फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर
रोज कमाने जाता हूँ !!

Khushi ki Shayari in Hindi

(46) पल दो पल से ही बनती हैं दुनियाँ
ख़ुशी और गम से ही सजती हैं दुनियाँ
जहाँ गम अनुभव बन जाता हैं
उसी का मीठा ख़ुशी कहलाता हैं.

(47) मेरी खुशी के लम्हें इस कद्र छोटे हैं
यारों, गुजर जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहले.

(48) फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी.

(49) ख़ुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे
तो सही, मेरे न सही किसी के दिल में
बसे तो सही.

(50) आये हो ज़िन्दगी में तो मुस्कुराना सीख लो,
ग़म को होठों के पीछे, छिपाना सीख लो,

(51) खामोश हूँ तो सिर्फ़ तुम्हारी खुशी के लिए
ये न सोचना की मेरा दिल दुःखता नहीं.

(52) जिन्दगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान
होता हैं, जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट
देकर उनका दिल जीत लेता हैं.

(53) सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल
हर खुशियाँ सुहानी रहे आप
जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे.

(54) दुःखी होने के लिए बहुत वजह है,
बस खुश होने के लिए smile ही काफी
है..!

(55) मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है
जितना वो बताती है उससे कहीं
ज्यादा छुपाती है..!

(56) एक शौक बेमिसाल रखा करो
हालात जैसे भी हों, होठों पर हमेशा
“मुस्कान” रखा करो..!

(57) मैं हरदम बस एक ही दुआ करता हूं
कोई ना चुराए उसकी खुशी जिसकी
मैं फिकर करता हूं..!

(58) इतना खुश रहो कि दुनियाँ
परेशान हो जाए कि आखिर इसे
किस बात की खुशी है..!!

(59) ‘रहोगे उदास तो कोई
हाल भी नही पूछेगा मुस्कुराते
रहोगे तो लोग वजह तो पूछेंगे !!..

(60) ‘मुस्कुराना आदत है,
हमारी वरना जिंदगी तो
हमसे भी नाराज है..!

यह भी पढ़ें:-

रिश्तों पर बेहतरीन शायरी
रिश्ते पर शायरी
साहिर लुधियानवी की शायरी
स्टूडेंट लाइफ शायरी
शैलेश लोढ़ा शायरी

आपको यह Khushi Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment