स्टूडेंट लाइफ शायरी, Student Life Shayari in Hindi

Student Life Shayari in Hindi : दोस्तों आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय स्टूडेंट लाइफ शायरी का संग्रह दिया गया हैं. यह सभी Student Life Motivational Shayari आपके मनोबल को बढ़ाएगी. और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.

अब आइये यहाँ पर कुछ नीचे Student Life Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी स्टूडेंट लाइफ शायरी आपको पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Student Life Shayari in Hindi

स्टूडेंट लाइफ शायरी, Student Life Shayari in Hindi

(1) तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी.

(2) सब्र रख कर जो हर इम्तिहान पार करेगा,
एक दिन वही अपने सपने साकार करेगा !

(3) जिसने तूफानों का भी रुख मोड़ दिया,
उसने ही जिंदगी को सक्सेस से जोड़ दिया !

(4) कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर हैं,
ये वक्त हैं साहब, बदलता जरूर हैं…

(5) ना किसी से ईर्ष्या,
ना किसी से होड़,
मेरी अपनी मंजिल,
मेरी अपनी दौड़

(6) सीढियों की जरूरत उन्हें हैं,
जिन्हें छत तक जाना हैं,
मेरी मंजिल तो आसमान हैं,
रास्ता भी ख़ुद ही बनाना हैं.

(7) सोच बदलो तो सितारे बदल जाते हैं,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नही
दिशा बदलो तो
किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं.

(8) परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग ख़ामोश रहते हैं,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं.

(9) वो पथ क्या पथिक कुशलता क्या ,जिस पथ में बिखरें शूल न हों
नाविक की धैर्य कुशलता क्या , जब धाराएँ प्रतिकूल न हों

Student Life Motivational Shayari

(10) झुकता वही हैं, जिसमें जान होती हैं,
अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती हैं.

(11) ना संघर्ष ना तकलीफ, तो क्या मजा हैं जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं, जब आग लगी हो सीने में.

(12) ज़िन्दगी जीना आसान नही होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नही होता.

(13) जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल है कद आसमान का.

(14) बुझी शमा भी जल सकती हैं,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती हैं,
होक मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती हैं.

(15) डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर,
लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर.

(16) लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नही सकता,
बर्फ बन्ने तक, हौसला बनाये रखिये.

(17) कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं |

(18) मंजिल उन्हीं को मिलती हैं
जिनके सपनों में जान होती हैं,
पंख से कुछ नही होता,
हौसलों से उड़ान होती हैं।

(19) आज बंद कमरों में और मेरी किताब है
यही भविष्य सुनहरा
बनाने का हथियार है।

(20) छोटे मन में सपने बड़े होते है,
पूरे करने के इरादे कड़े होते है।

स्टूडेंट लाइफ शायरी

स्टूडेंट लाइफ शायरी

(21) लक्ष्य ज्यादा दूर नही बस
रफ्तार थोड़ी तेज करनी है,
आज खामोशी से पढ़कर कल अपनी
सफलता की कहानी लिखनी है।

(22) सबको सब कुछ
विरासत में नही मिलता,
कई राते बितानी पड़ती है
किताबो के साथ।

(23) अगर सोचते रोहोगे तो डर जाओगे,
करके देखो मेरे दोस्त
तुम जरूर कर जाओगे।

(24) किसी लक्ष्य को पाने के लिए
इस हद तक मेहनत करो,
कि किस्मत भी बोले ले-ले
बेटा इसपे तेरा ही हक है।

(25) सोना तो चाहता हूँ
मै भी आराम से,
पर मेरे सपने मुझे सोने
की इजाजत नही देते।

(26) विद्यार्थी के लिए कोई भी
लक्ष्य बड़ा नही होता,
हारता वही है जो
दिल से लड़ा नही होता।

(27) अगर तुम सूर्य की तरह
चमकना चाहते हो,
तो तुम्हे सबसे पहले
सूर्य की तरह जलना होगा।

(28) कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं।

(29) जागते रहना है पढ़ते रहना है,
पिता जी कि फिक्र को
फक्र में जो बदलना है।

Student Life Motivational Shayari

(30) घर से निकले हैं पढ़ने को,
जीवन के पथ पर बढ़ने को,
कदम है अगला आज बढ़ाया
एक रोज शिखर पर चढ़ने को।

(31) शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
शमां परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है…

(32) चारो ओर पढ़ाई का साया हैं,
सारे पेपर में जीरो आया हैं,
हम तो यूँ ही चल देते हैं,
बिना मुह धोये एग्जाम देने और,
दोस्त कहते हैं रात भर पढ़ कर आया हैं…

(33) सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना,
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना…

(34) मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं…

(35) कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,
होके निराश मत बैठना ऐ यार,
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,
पा लेती मंजिल चींटी भी, गिर गिर कर कई बार…

(36) खोल दो पंख मेरे, कहता है परिंदा अभी उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेवसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफान बांकी है…

(37) निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे…

(38) तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते…

Student Life Shayari in Hindi

(39) “श्रद्धा” ज्ञान देती हैं,
“नम्रता ” मान देती हैं,
“योग्यता” स्थान देती हैं,
पर तीनो मिल जाए तो,
व्यक्ति को हर जगह “सम्मान” देती हैं…

(40) सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…

(41) जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है…

(42) धार के विपरीत जाकर देखिये,
जिन्दगी को आजमा कर देखिये,
आंधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता,
एक दीपक तो जला कर देखिये…

(43) जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा…

(44) ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है…

(45) मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है…

(46) आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की…

(47) अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है, अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो ली है मुट्ठी भर जमीन, अभी तोलना सारा आसमान बाकी है…

यह भी पढ़ें:-

रिश्तों पर बेहतरीन शायरी
लड़ाई शायरी
कामयाबी शायरी
दो लाइन सैड शायरी
शैलेश लोढ़ा शायरी

आपको यह Student Life Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment