डॉक्टर शायरी, Doctor Shayari in Hindi

Doctor Shayari – आपको इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन डॉक्टर शायरी इन हिंदी का संग्रह दिया गया हैं. डॉक्टर को इंसान के रूप में धरती का भगवान कहा जाता हैं. जो किसी बीमार व्यक्ति का उपचार करके ठीक करता हैं. लेकिन इस समय कुछ डॉक्टर मानवता को शर्मसार करते हुए कुछ पैसे की लालच में बीमार ब्यक्ति को और परेशान करते हैं.

अब आइये यहाँ पर कुछ नीचे Doctor Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी डॉक्टर शायरी आपको पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

डॉक्टर शायरी, Doctor Shayari in Hindi

Doctor Shayari in Hindi

(1) ये बीमारी हमें कितना डराते है,
डॉक्टर का शुक्र है जो उन्हें भगाते है.

(2) डॉक्टर में भगवान नजर आता है,
जब वो किसी मरीज को बचाता है.

(3) कोरोना का नाम सुनकर सभी डर गये,
वो डॉक्टर ही है जो बिना डरे लड़ गये.

(4) ज्ञानी की कीमत वही बताएगा
जो बदमाश उनकी ज्ञान से शरीफ हो जाएँ,
डॉक्टर की कीमत वही बताएगा
जो मरीज उनकी दवा से ठीक हो जाएँ।

(5) चंद मिनटों के सुख के लिए
हम अपनी जिन्दगी से खिलवाड़ करते है,
वो डॉक्टर ही है जो हमारी जिन्दगी को
बचाने के लिए परेशान रहते है.

(6) वो दर्द भी देते है, वो दवा भी बेचते है,
सुना है हमने वो तो डॉक्टरी के पेशे में है.

(7) डॉक्टर और मरीज खेल रहे है होली,
सुई सी पिचकारी और रंग-बिरंगी गोली.

(8) हर डॉक्टर ने अपनी जिंदगी दांव पर लगाई,
इसलिए कोरोना को हराकर लाखों जिंदगियां बचाई।

(9) दिल मेरा टूट गया जब उसकी उठी डोली,
डॉक्टर ने दिया है रात में खाने को गोली.

(10) ऐ खुदा मौत दे कर एहसान कर,
गरीब को बीमारी देकर परेशान न कर।

(11) डॉक्टर की पढ़ाई में जान निकल जाती है,
और जब कमाने का वक्त आता है तो नजर लग जाती है।

(12) बंदा तो मैं बहादुर हूँ पर एक कमजोरी है
डॉक्टर के सुई से डरना भी जरूरी है।

(13) वो गरीब उस डॉक्टर को खुदा मानता है,
उस को क्या पता कि यही लूटता है।

(14) डॉक्टर भी क्या क्या झेलते है,
दुख, दर्द , पीड़ा पूरा दिन देखते है।

(15) जब भुला दे वो और आपका ख्याल न रखे,
तो सिरप को अच्छी तरह से हिला कर इस्तेमाल करे.

(16) जब से खुद को भगवान समझने लगे,
तबसे डॉक्टर ये गरीबों को लूटने लगे।

(17) बुरा लगता है डॉक्टर के सामने बीमारी का इजहार करना,
उससे भी बुरा लगता अस्पताल में रिपोर्ट का इंतज़ार करना।

(18) मरीजों का देखकर हाल सबका दिल कांपता है,
ये डॉक्टर के बस की बात है जो संभालता है।

(19) गॉड के फरियाद है डॉक्टर इंसानों की
एक आस है डॉक्टर, जो खुद को भूल जाए
और दूसरों को बचाये ऐसे इंसान है डॉक्टर

(20) नन्ही सी कली कभी लाड़ली मुस्काती है|
नए जन्म के बाद तो वह डॉक्टर के पास ही आती है
हंसती है कभी रुलाती है
कभी तो खुद गुस्सा कर जाती है
फिर भी वह डॉक्टर की गोद में युही खिलखिलाती है

(21) जो दवा भी देते हैं, दर्द भी देते हैं
न जाने कितने इंजेक्शन और कितने ऑपरेशन के बाद भी
खुद को दुसरो के लिए हमेशा पाए जाते है

(22) डॉक्टर की हंसी ही मरीजों को
खुशहाल और स्वस्थ बनाती है
दवा से ज्यादा एक छोटी सी मुस्कुराहट
और दुआ ही काम आती है….

(23) जिस स्टेथोस्कोप से सुनते हैं दूसरों की
दिलों की धड़कन आज डॉक्टर ही तो है
जो बचाते हैं हर दिलों की धड़कन……

(24) जो पेशेंट में खुद को निछावर करते हैं,
वह कहा ही खुद को याद रखते हैं
जो जान बचाने के लिए जीते हैं
वह अपने घर परिवार भी निछावर कर जाते हैं…..

(25) जो वाइट कफ़न में लिपटे होते हैं
उनकी ही तो जान यह, वाइट कोट
और डॉक्टर बन के बचाते हैं
जो की सिर्फअपने नाम से नहीं बल्कि
अपने काम से जाने जाते हैं…..

(26) वो अपने हथियार लिए
दूसरों के लिए सदा ही तटपर रहते हैं
खुद भले ही होंगे बीमार
इमरजेंसी में खुद को भुला कर 24 घंटा
हम सब के लिए आगे खड़े रहते हैं…..

(27) न जाने कितने बिमारियों का वह
मिलकर ऑपरेशन थिएटर में इलाज करते हैं
कभी बुड्ढे तो कभी जवान
बच्चो सब की जान बचाते हैं
ईष्या और घ्रणा नहीं करते
किसी से यह तो बस अपना फर्ज निभाते हैं…..

(28) जो आज के जनरेशन दिल तोड़ने में लगे रहते हैं
दूसरी तरफ ये OT में, ऑपरेशन थिएटर में कई लोग के
दिल जोड़ने में लगे रहते हैं
अपनी दिल की बात बयां नहीं कर सकते
दूसरों के दिल की जज्बात जगा जाते हैं…..

(29) दूसरों के घर रोशनी कर खुद तो
रात दिन अंधेरों में ही रह जाते हैं
दिया तले अन्धेरा यह डॉक्टर की टीम
ही तो है जो रक्षक बन जाते हैं…

(30) चंद पलों में ही तो कभी ख़ुशी तो कभी गम
का यह सबको आइना दिखा जाते हैं
कर भरोसे खुद पर बन्दे
यह डॉक्टर भी इंसान कहलाते हैं…..

(31) न दिन और न खाने का होश
न रात और न सोने का होश है
तो बस सब की जान बचाने का जोश …..

(32) डॉक्टर को कहते हैं हिंदी में हकीम..
कर दो इलाज़ हम हैं दिमाग़ के मरीज़..

(33) खानपान के लिए भी, मिलता नहीं डॉक्टर को वक्त..
मरीजों की सेवा में ही होते हैं हमेशा वह व्यस्त..

(34) बीमारी और लापरवाही को जिंदगी से हमारी हटा दिया..
कोरोना ने डॉक्टर्स का महत्व सारी दुनिया को बता दिया..!

(35) दवाइयों के साथ-साथ दुआओं ने भी काम बना दिया..
डॉक्टर की मुस्कान ने मरीज को ठीक बना दिया..

(36) डॉक्टर को कहते हैं भगवान का रूप..
हर बिमारी का ये करते हैं इलाज़ खूब..

(37) डॉक्टर के होने से हम रहते हैं महफूज़
हर बिमारी को वो रखते हैं हमसे दूर..
उनकी सलाह से हम होंगे हमेशा खुश
सभी लम्हों का लेंगे हम मजा भरपूर..

(38) मरीज़ के दर्द को लेकर
वो हमेशा होते हैं एकरूप..
यूं ही नहीं कहते डॉक्टर को
सभी, ईश्वर का दूसरा रूप..

(39) कभी ना करना डॉक्टर को,
किसी बात पर शर्मिंदा..
क्योंकि डॉक्टर्स की निंदा
मानी जाती है ईश्वरनिंदा..

यह भी पढ़ें:-

मजबूरी शायरी
फनी गुड मॉर्निंग शायरी
ख्वाब पर शायरी
धन्यवाद पर शायरी
भोलेनाथ शायरी

आपको यह डॉक्टर शायरी पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment