व्यस्त जिंदगी पर शायरी, Busy Shayari in Hindi

Busy Shayari in Hindi : दोस्तों आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय व्यस्त जिंदगी पर शायरी का संग्रह दिया गया हैं. लोग वर्तमान समय में बहुत ही ज्यादा व्यस्त जिंदगी जी रहें हैं. हर कोई समय के रफ़्तार के साथ चलना चाहता हैं.

अब आइए यहाँ पर कुछ Busy Shayari in Hindi में दी गई हैं. इसको पढते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी व्यस्त जिंदगी पर शायरी आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Busy Shayari in Hindi

व्यस्त जिंदगी पर शायरी, Busy Shayari in Hindi

(1) आजकल इतना Busy हर इन्सान हो गया,
और सब कुछ तो पाया, बस सुकून खो गया।

(2) वो खुशियाँ लाने में इतने व्यस्त हो गये,
की गमो को दूर रखना भूल गये।

(3) जब हो थोड़ी फुर्सत तो अपने मन की बात हमसे कर लेना,
बहुत खामोश रिश्ते कभी ज़िंदा नहीं रहते ।।

(4) कभी फुर्सत मिले तो
मेरी आंखों की गहराइयों को महसूस कर
देख कितनी तड़प है
तेरे एक बूंद इश्क के लिए इनमें.!!

(5) वो जो प्यार मोहोब्बत के वादे,
सब एक पल में ही नष्ट हो गया,
मैं क्या थोड़ा सा वयस्त हो गया,
प्रेम का सूरज हीअस्त हो गया।

(6) फुर्सत ही कहा थी उन्हें हमसे बात करने की,
की वो दूसरों से बात करने में व्यस्त जो थे।

(7) कभी तुम व्यस्त थे कभी हम,
अब बातें भी हो गयी हैं कम।

(8) जनाब कहने को तो कई अपने थे मेरे,
पर वो जरा Busy थे अपनी ही दुनियां में,
उनमे से कुछ ही थे जो समय निकाल पाये मेरे लिये मेरे बुरे समय में।

(9) बेखबर मत रहो यार,
कभी खबर भी ले लिया करो हमारी,
अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी में,
कभी फिक्र भी कर लिया करो हमारी।

(10) तुमसे छिपाकर रखी थी मैंने तस्वीर तुम्हारे बचपन की,
जब व्यस्त होते हो उससे शिकायत करती हूँ।

व्यस्त जिंदगी पर शायरी

(11) आजकल कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहता हूं मैं।
अब हर एक बात खुद से ही कहता हूं मैं।

(12) जनाब सब बदमस्त थे उनको चाहने में,
पर हम व्यस्त थे अपने मयखाने में।

(13) सब कहते है की बहुत व्यस्त हूँ मैं,
पर मैं सच कहूँ,
इसी हाल में मस्त हूँ मैं।

(14) यादो में तेरी अस्त हूँ मैं,
फ़ुरसत से बहुत व्यस्त हूँ मैं।

(15) बुरी आदतों को छोड़ने के लिए कुछ वक्त की जरूरत होती हैं,
लेकिन किसी को भूलने के लिए व्यस्त रहना ही काफ़ी हैं।

(16) सारे समझदार व्यस्त है बनाने में अपना भविष्य,
एक मैं ही नादान हुँ जो अब भी बचपना चाहता हुँ।

(17) क्यों हमारी इन धड़कनो के साथ खेल जाते हो,
ऑनलाइन आते हो और कहीं और Busy हो जाते हो।

(18) जनाब हम सब अपने जुनून में इतना Busy होते जा रहे हैं,
कि किसी और का सुकून बनने में थोड़े से सुस्त होते जा रहे हैं।

(19) अजीब हैं यह शहर जहाँ लोग अपने में मस्त हैं,
अपनों के लिए फुर्सत नहीं और अपने में ही व्यस्त हैं।

(20) अब कम रखता हूँ उम्मीदें कि वो हम्हे याद करेंगे,
बस खुद मान लेता हूँ कि वो कहीं व्यस्त होंगे।

बिजी शायरी हिंदी

(21) काश उनको कभी फुर्सत में
यह ख्याल आये कि,
कोई याद करता है
उन्हें अपनी जिंदगी समझ कर।

(22) घोंसला बनाने में हम यूँ मशगूल हो गए,
की उड़ने को पंख भी थे..ये भी भूल गए।

(23) उसने एक ही बार कहा दोस्त हूँ,
फ़िर मेने कभी नहीँ कहा व्यस्त हूँ।

(24) अब तो उसकी यादे भी कहने लगी है,
सुनो जान अभी हम बिजी है बाद में आना ।।

(25) गुज़र गया आज का दिन भी रोज़ की तरह,
ना उसको फुर्सत मिली,
ना उनको मेरा ख्याल आया ।

(26) सुनो !
जो फुर्सत नहीं मिलती तुम्हे दो पल की,
कहो तो थोड़ा वक़्त भेज दूँ ।

(27) वो व्यस्त रहती है आज कल,
ना जाने क्यों मिला नहीं करते,
यह दिल के फूल है साहब ,
शायद आसानी से मिला नहीं करते ।

(28) हम उम्र भर इंतज़ार कर लेंगे,
तुम आराम से वक़्त निकल कर आना ।

(29) हालचाल की है अब किसे है पड़ी,
ज़िंदा हो बस उतना ही काफी है ।

(30) समझ नहीं सकती यह दुनिया मुझे,
मैं कहानी फुर्सत की हूँ,
और यह ज़माना जल्दी में है ।।

Busy Shayari in Hindi

(31) कुछ इस क़दर तेज़ रफ़्तार है ज़िंदगी की ऐ ग़ालिब,
कि सुबह का दर्द भी शाम को पुराना लगता है

(32) कभी फुर्सत मिले तो
मेरी आंखों की गहराइयों को महसूस कर
देख कितनी तड़प है
तेरे एक बूंद इश्क के लिए इनमें.!!

(33) बारिश को कह दो कोई आज न आए
मेरा शहर आज बहुत व्यस्त है..!

(34)ए गालिब व्हाट्सएप फेसबुक ने बिजी
कर दिया हमे वरना बेकार बैठे थे हम..!

(35) हम इतने भी व्यस्त है ना हो जाए
कि प्रेम का सूरज ही अस्त हो जाए..!

(36) अब कम रखता हूँ उम्मीदे कि वो
हम्हे याद करेगे बस खुद मान
लेता हूँ कि वो कही व्यस्त होगे !

(37) बस काम का नाम आना चाहिए
लोग वक़्त भी निकालते है और
झूठी मुस्कराहट भी !

(38) जब वक़्त बुरा हो तो कोई हाल
नहीं पूछता पर जब अच्छा हो तो
लोग वक़्त भी तुम ही से पूछते है !

(39) जिनके पास मेरे लिए ज़रा भी वक़्त
नही देख लेना तरसा दूंगा एक दिन
मै तुम्हे मेरी एक झलक के लिए !

(40) इत्ता भी क्या बिजी होना कि
लोग भूल ही जाएं अपनो को !

(41) हम क्या थोड़ा सा व्यस्त हो गए
ये रिश्तों के रास्ते मेरे लिए बंद हो गए !

(42) एकान्त को पिघलाकर
उसमे व्यस्त रह्ता हूँ
इन्सान हूँ मुरझाकर भी
व्यस्त रह्ता हूँ !!

(43) उन्हे अपना बनाने की भूल कभी
मत करना जो हमेशा अपनी
ही दुनिया मे व्यस्त रहते है !

(44) जो अपने थे वो व्यस्त
निकले जो व्यर्थ और
खाली थे वही काम आये !

(45) व्यस्त है कुछ इस कदर
जिन्दगी मे की खुद को
ही खोजने का वक्त
नहीं मिल रहा है !

(46) छोटे थे तो बड़े मस्त थे हम बड़े
क्या हुए अस्त व्यस्त हो गए हम..!

यह भी पढ़ें:-

जुदाई शायरी
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
साइलेंट शायरी
सूर्यास्त शायरी
गुरु पर शायरी

आपको यह Busy Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment