100+ नुक़्ता वाले शब्द, Nukta Wale Shabd in Hindi

Nukta Wale Shabd in Hindi – यहाँ पर 100 से ज्यादा नुक़्ता वाले शब्द की लिस्ट दी गई हैं. स्कूलों में भी बच्चों से Nukta Wale Shabd Bataiye पूछा जाता हैं. यह पोस्ट उन सभी छात्रों के लिए सहायक होगी जो स्कूल में पढ़ते हैं. या प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं.

नुक़्ता किसे कहते हैं? – Nukta Kise Kahate Hain

नुक़्ता शब्द मूल रूप से अरबी भाषा का शब्द हैं. यह हिंदी भाषा का शब्द नहीं हैं. इसका अर्थ होता हैं “बिंदु”. गुरमुखी, देवनागरी लिपियों में किसी व्यंजन के निचे लागए गए बिंदु को नुक़्ता कहते हैं. नुक़्ता का उपयोग किसी व्यंजन पर करने से उस व्यंजन का उच्चारण और अर्थ दोनों बदल जाता हैं. जैसे – ग के निचे नुक़्ता लगाने से ग़ हो जाता हैं. और फ पर नुक़्ता लगाने से वह फ़ हो जाता हैं.

खुदा का हिंदी में अर्थ होता हैं. खुदी हुई जमीन जबकि नुक़्ता लग जाने से यह “ख़ुदा” हो जाता हैं. और इसका अर्थ होता हैं “भगवान”.

नुक़्ता उस व्यंजन को बनाने के लिए प्रयोग किया जाता हैं. जो पहले से मूल लिपि में नहीं हो.

क, ख, ग, ज, फ वर्णों में ही नुक़्ता का प्रयोग किया जाता हैं. फारसी, अरबी, उर्दू भाषा से आए क, ख, ग, ज, फ को अलग से बताने के लिए नुक़्ता का प्रयोग किया जाता हैं.

अब आइए Nukta Wale Shabd in Hindi को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी नुक़्ता वाले शब्द आपको पसंद आयगी. इसको दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

नुक़्ता वाले शब्द, Nukta Wale Shabd in Hindi

Nukta Wale Shabd in Hindi

फ़र्श राज़ फ़ना
फ़र्श रोज़ ख़ाना
ज़िक्र तेज़ ताज़े
फ़िल्म ब्लेज़र क़मर
रिलीज़ क़मर फ़िराक़
फ़लक फ़ायदा क़िताब
ज़ोरदार मज़दूर ज़मानत
इस्तीफ़ा परहेज़ हमसफ़र
फ़रामोश ज़मींदार शराफ़त
ज़मानत गिरफ़्तार ऐतराज़
अफ़सर फ़रमान फ़नकार
दफ़्तर हज़ारों जि़ंदगी
फ़हीम फ़रोश फ़क़त
सफ़ेद फ़रेब फ़लक़
फ़साना ज़रूर फ़ाक़ा
रोज़े ज़ोर ज़िन्दा
राज़ चीज़ें ज़ब्त
ज़िन्दा फ़र्ज़ बर्फ़
ज़ोर पुर्ज़े ग़री
ज़ुल्मों ज़ोर ज़रा
काफ़ी फ़ाश फ़ोन
बरफ़ फ़तवा सफ़र
ज़माना रफ़ू साफ़ इज़्ज़त
ज़माना मरीज़ सब्ज़ियों
फ़ौलाद आज़ाद ज़रूरत
कमज़ोर ख़रबूज़े प्रोफ़ेसर
ख़िलाफ़त फ़रमाइश फ़िक्रमंद
मेहमाननवाज़ी फ़राख़दिल अलफ़ाज़
फ़रमाबरदार मज़हबी गुज़रने
नमाज़ नज़दीक फफ़ोला
फ़ज़ूल फ़राख़ तूफ़ान
फ़ितूर फ़िगार फ़तवा
बाज़ार फ़रेबी तरफ़
फ़ानी ख़ुदा फ़ज़्ल
ज़रा फ़ीस सज़ा
फ़ज़ा उफ़ फ़िक्र

नुक़्ता के शब्द और उनका अर्थ

हिंदी भाषा के शब्दों के साथ जब नुक़्ता का प्रयोग किया जाता हैं. तब उनका उच्चारण एवं उसका अर्थ बिल्कुल ही बदल जाता हैं.

S. No. नुक़्ता शब्द अर्थ बिना नुक़्ता शब्द अर्थ
1 ग़ुल शोर गुल फूल
2 तेज़ फुर्तीला तेज दीप्ती
3 ज़माना दुनिया जमाना ठोस करना
4 ज़रा कम जरा बुढ़ापा
5 ख़सरा कच्चा चिट्ठा खसरा बीमारी
6 क़िताब कुर्ते का गला किताब पुस्तक
7 नुक़्ता बिंदु नुक्ता बारीक
8 ख़ुदा भगवान खुदा खोदने से
9 बाग़ उपवन बाग बागडोर
10 राज़ रहस्य राज शासन
11 क़मर चंद्रमा कमर पीठ के नीचे शरीर
12 सज़ा दंड सजा सजावट से
13 ख़ाना जगह खाना भोजन

यह भी पढ़ें:-

चंद्र बिंदु वाले शब्द
वचन बदलने वाले शब्द
लिंग बदलने वाले शब्द
अः की मात्रा वाले शब्द

आपको यह नुक़्ता वाले शब्द पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

1 thought on “100+ नुक़्ता वाले शब्द, Nukta Wale Shabd in Hindi”

Leave a Comment