चंद्र बिंदु वाले शब्द, Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd

Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd – इस पोस्ट में 100 से ज्यादा चंद्र बिंदु वाले शब्द की लिस्ट हिंदी में दिए गए हैं. बच्चों से भी स्कूलों में Chandrabindu Wale Shabd लिखने को कहा जाता हैं. यह पोस्ट उन बच्चों के लिए सहायक होगी जो बच्चे कक्षा 1 से 5 में पढ़ते हैं.

बच्चे 8 – 10 Chandrabindu Wale Shabd in Hindi में तो आसानी से लिख देते हैं. उसके बाद उनको और शब्द लिखने में परेशानी होने लगती हैं. यहाँ पर दिए गए सभी Chandrabindu Matra Ke Shabd रोज उपयोग में आने वाले शब्द हैं. बच्चे इन Chandra Bindu Wale Shabd को पहचान कर सभी शब्दों का मतलब भी जान सकेंगे.

चंद्र बिंदु किसे कहते हैं?

चंद्रबिंदु (अनुनासिक) वह स्वर हैं. जिसका उच्चारण करते समय मुहं से अधिक और नाक से बहुत कम साँस निकलती हैं. इसके लिए इन स्वरों के लिए चंद्रबिंदु (ँ) का प्रयोग किया जाता हैं. इसे शब्द के शिरोरेखा के उपर लगाए जाते हैं. जैसे – हँसमुख, चाँदनी, लहँगा, आँधी आदि.

कई बार चंद्रबिंदु के स्थान पर सिर्फ बिंदु का प्रयोग किया जाता हैं. यह तब होता हैं. जब और कोई मात्रा शिरोरेखा के उपर लगी हो. जैसे – जिंदगी, कहीं आदि.

अब आइए Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी चंद्रबिंदु वाले शहर आपको पसंद आयेगें. इस Chandrabindu Wale Shabd को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.

चंद्र बिंदु वाले शब्द, Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd

Chandrabindu Ki Matra Wale Shabd

आँख पाँव माँड
खाँसी वहाँ जाँच
सूँड गुँजा हाँ
गाँव दाँया आँसू
बाँया माँग गाँठ
भवँरा ताँगा महँगा
छाँटना सकूँगा मँडरा
अँगूठी पहुँच गोटियाँ
आँगन जाऊँगा चाँदनी
आऊँगा परियाँ मात्राएँ
शक्तियाँ गाड़ियाँ ऊँगली
काँप बाँका आँच
जहाँ घूँट धुँआ
डाँट बाँधी माँ
गाँधी तहाँ फाँद
पाँच बूँद चाँद
टाँग मुँह दाँत
ऊँट काँच यहाँ
बाँस कहाँ साँप
आँधी फाँसी
मियाँ मुँछ माँस
भाँप काँपी झाँसी
आँवला साड़ियाँ लहँगा
फूँकना आशँका साँवला
बाँसुरी लाँघना झाँकना
हँसमुख झड़ियाँ आँचल
रस्सियाँ चिड़ियाँ भाषाएँ
तालियाँ ढूँढना अँधेरा
अँधा साँच छाँव
कुआँ माँद साँस
मूँछ चाँदी ऊँचा
धुँवा छाँव हँसना
खूँटा पूँछ जाँच
जाँघ घूँट बाँसुरी

चंद्र बिंदु वाले शब्द से छोटे वाक्य

  • तालियाँ बज रही है।
  • ऊँट मरुस्थल का जहाज है।
  • साँसे फूल रही है।
  • वह काँप रहा था।
  • रात में अँधेरा था।
  • पूरा धुँआ हो गया।
  • पेड़ की छाँव ठंडी है।
  • मैं कल गाँव जाऊँगा।
  • आवाज गूँज रही है।
  • राम का रंग साँवला है।
  • थाली चाँदी की है।
  • मुँह मीठा कराओ।
  • भगवान के पास शक्तियाँ है।
  • बकरी बाँधी हुई है।

यह भी पढ़ें:-

हिंदी वर्णमाला
वचन बदलने वाले शब्द
लिंग बदलने वाले शब्द
तीन अक्षर वाले शब्द

आपको यह चंद्र बिंदु वाले शब्द पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment