अः की मात्रा वाले शब्द, Aha Ki Matra Wale Shabd

Aha Ki Matra Wale Shabd – यहाँ पर आपको 80 से ज्यादा अः की मात्रा वाले शब्द हिंदी में दिए गए हैं. बच्चों से स्कूलों में भी Aha Ki Matra Ke Shabd लिखने को कहा जाता हैं. यह पोस्ट उन बच्चों को मदद करेगी जो कक्षा LKG, UKG, First, Second में पढ़ते हैं.

बच्चे तो 8 – 10 Aha Ki Matra Words in Hindi में आसानी से लिख देते हैं. उसके बाद उनको और शब्दों को लिखने में परेशानी होने लगती हैं. यहाँ पर दिए गए सभी अः की मात्रा वाले शब्द रोज उपयोग में आने वाले शब्द हैं. बच्चे इस सभी शब्दों को पहचान कर सभी शब्दों का मतलब भी जान जायेगें.

अब तो ऑनलाइन ही पढाई हो रही हैं. बच्चें मोबाइल पर ज्यादा समय बिता रहे हैं. यह हमारी एक कोशिश हैं. की इस पोस्ट के माध्यम से बच्चों की पढाई में कुछ मदद की जाए.

अब आइए Aha Ki Matra Wale Shabd को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं. की यह सभी अः की मात्रा वाले शब्द आपको पसंद आएगा. इस को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें.

अः की मात्रा वाले शब्द, Aha Ki Matra Wale Shabd, Aha Ki Matra Words in Hindi

Aha Ki Matra Wale Shabd

अंततः प्रायः संभवतः
मुख्यतः क्रमशः इश्वरः
निःसंकोच तप: नम :
हल: क्रमशः द: सासन
परिषमः विजयः नाम:
शब्दकोषतः नमः निःसंदेह
राघव: वन: कृष्ण:
दु:षाणन मित्र: उपाधयः
भूर्भुवः बाल: तप:
राजे: शुभ: भाग:
युवक: वजह: सुन्दरतमः
मनोहर: नृतयः अशांतः
नि: शब्द पुनः दुःख
गज: भूर्भुवः शनै:
इश्वरः निःसहाय निःशब्द
प्रातःकाल मूलत: पक:
फलत : कलह: शतशः
पुन: सामान्यत: चल:
विजयः जन: अत:
ठग: विशेषतः स्वत:
शब्दकोषतः छात्र: नमस्कारः
क्रमशः बालिकाः अंतःकरण
विशेषता: लाभ: प्रायश:
कलश: बलम: क्रमशः

अः की मात्रा वाले शब्द से छोटे वाक्य – Aha Ki Matra Ke Vakya

  • ॐ नम: शिवाय।
  • मोहन प्रातः जल्दी उठता है।
  • वह पूरी तरह से निःशुल्क है।
  • अमित निःस्वार्थ भाव से काम किया।
  • सुरेश पुन: गाँव गया।
  • वह निःसहाय लोगों की मदद करता है।
  • सूर्य प्रातः उदय होता है।
  • राम निःसंकोच आओ।
  • वह बुढ़िया दुःखी थी।
  • मेरी शुभेच्छा: आपके साथ है।

यह भी पढ़ें:-

चंद्र बिंदु वाले शब्द
वचन बदलने वाले शब्द
लिंग बदलने वाले शब्द
तीन अक्षर वाले शब्द

आपको यह अः मात्रा वाले शब्द पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment