Poem on Attitude in Hindi, Attitude Poem in Hindi

Poem on Attitude in Hindi – यहाँ पर आपको कुछ Attitude Poem in Hindi में दिए गए हैं. हर इन्सान का अलग – अलग एक अपना व्यक्तित्व होता हैं. उनका जीने का एक अपना अलग तरीका स्टाइल होता हैं. एटीट्यूड को आधार मानकर लिखी गई कविता का कुछ संग्रह दिया गया हैं.

अब आइए Poem on Attitude in Hindi को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी Attitude Poetry in Hindi आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Poem on Attitude in Hindi, Attitude Poem in Hindi

Poem on Attitude in Hindi

1. Attitude Poem in Hindi – जो चुनौती दी है तुझको

जो चुनौती दी है तुझको,
वक़्त ने रावण बनाकर
हर दशानन को हरा दे,
कर्म को लक्ष्मण बनाकर

है सफर मुश्किल तो क्या है
मंजिलों पर रख नजर तू
कुछ कदम पर है सफलता
अपने दिल को दे खबर तू
मील के पत्थर को छूले,
एक विजेता मन बनाकर

जो तरसती आस है
सपने चलो उसमें सजा दें
मर रहा विश्वास उसमें
हौसलों की फिर हवा दें
इस धरा पर चांद लायें,
स्वप्न कुछ पावन बनाकर

रास्तों पर है अंधेरा
चुभ रहे पैरों में काँटे
बुझ गयी अंतिम किरण भी
फिर भी सांसो को समेटे
रात की कालिख मिटा दे,
सुबह को रौशन बनाकर

वो निगाह तुझ पर टिकी है
जिनके चेहरों पर उदासी
सूखते दरिया मे जैसे
रो रही हो मीन प्यासी
दर्द को महसूस कर ले,
आंख को सावन बनाकर

मुहँ मे अटकी है जुबां
क्यों शब्द भारी क्यों बने हैं
बोलना अब है ज़रूरी
प्रश्नचिन्ह कितने घने हैं
सीख अपनी बात कहना,
सच को उच्चारण बनाकर

एक सपना, एक इरादा
साथ में सम्मान रख चल
राह मे आंखें बिछाये
देखते शिलालेख,
लिख चल एक कहानी इनके ऊपर,
खुद को उदाहरण बनाकर

आग तुझमें जल रही है
क्यों डराता है अंधेरा
स्वर्ग तेरी मुट्ठीयों में
पास ही तो है सवेरा
दिशा अनोखी जिंदगी को
दे कोई कारण बनाकर

आसमा पर रख निगाह
फिर संग होंगे चांद तारे
घोल कर सोने में खुशबु
अपनी दुनिया को सँवारे
क्या मिला है यहां
किसी को लक्ष्य साधारण बनाकर
राम वर्मा

यह भी पढ़ें:-

ब्रेकअप कविता
मुस्कान पर कविता
गाँधी जयंती पर कविता
ईमानदारी पर कविता

आपको यह Poem on Attitude in Hindi कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे.

Leave a Comment