मम्मी पापा के लिए शायरी, Mummy Papa Ke Liye Shayari in Hindi

Mummy Papa Ke Liye Shayari : दोस्तों आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय मम्मी पापा के लिए शायरी का संग्रह दिया गया हैं. हमारे जीवन में मां बाप का कितना महत्व हैं. उससे पूछिए जिनकी मां बाप नहीं हैं. आज हम इस दुनिया में मां बाप की ही बदौलत हैं. मां बाप ही हैं, जो हमें दुनिया से पहली परिचय कराते हैं. हम इस दुनिया की कल्पना मां बाप के बिना नहीं कर सकते हैं.

ईश्वर तुल्य माँ – बाप का वर्णन नहीं किया जा सकता हैं. माता – पिता इन्सान के रूप में भगवान का सबसे कीमती उपहार हैं. हमारे विकाश में हमारे माता – पिता का सबसे बड़ी भूमिका होती हैं. माँ – बाप अपने बच्चों की ख़ुशी के लिए कठिन परिश्रम करते हैं.

अब आइए यहाँ पर कुछ Mummy Papa Ke Liye Shayari in Hindi में दी गई हैं. इसको पढते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी मम्मी पापा के लिए शायरी आपको पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Mummy Papa Ke Liye Shayari in Hindi

मम्मी पापा के लिए शायरी, Mummy Papa Ke Liye Shayari in Hindi

(1) नसीब वाले हैं वो जिनके सिर पर माता पिता का हाथ होता है,
हर इच्छा पूरी होती है अगर माता पिता का साथ होता है !

(2) अपने बच्चों का हर दुख वो खुद ही सह लेते हैं,
खुदा की उस जीवित प्रतिमा को माता पिता कहते हैं !

(3) ना उसे मजबूरियां रोक सकीं,
ना ही उसे मुसीबतें रोक सकीं,
आ गई ‘माँ’ जो बच्चों ने याद किया,
माँ को तो मीलों की दूरियाँ भी ना रोक सकी !

(4) इन पैसो में कहां तुम को वफा मिलती है,
माता पिता के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है,
जरा प्यार की नजर से उन्हें देखो तो यारों,
उनकी एक मुस्कान में भी जन्नत की अदा मिलती है !

(5) फूल कभी बार बार नहीं खिलते
जीवन कभी बार बार नहीं मिलता
मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है
लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले…मम्मी-पापा नहीं मिलते

(6) मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं
मेरी मम्मी-पापा की बदौलत हैं

(7) भुला के नींद अपनी सुलाया हमको
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को
खुदा ने मम्मी-पापा बनाया जिनको

(8) जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपने मम्मी-पापा को जानता हूँ

(9) हालातों के आगे जब साथ
न जुबां होती है
पहचान लेती है
ख़ामोशी में हर दर्द
वह सिर्फ मम्मी-पापा होते है

मम्मी पापा के लिए शायरी

(10) घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने मम्मी-पापा की दुआएँ आ गईं

(11) गुलामी तो हम सिर्फ अपने मम्मी-पापा की करते है
दुनिया के लिये तो कल भी बादशाह थे और आज भी

(12) वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

(13) ये चहरे की हकीकत दुनिया कहां जानती हैं
मैं कल रात परेशान था ये बात सिर्फ मेरी माँ जानती

(14) वो मेरे बात करने के लहजे से मेरे दिल का हाल जान लेती है
हां वो मेरी प्यारी सी “मां” हैं जो मुझे अच्छे से पहचान लेती है।।

(15) घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।

(16) मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए,
पूरा आसमान हो तुम !!

(17) जब मेरे सर पर हाथ रख दे,
तो मुझे हिम्मत मिल जाती है,
माँ-बाप के पैरो में ही मुझे,
जन्नत मिल जाती है !

(18) मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।

(19) उनके चेहरे की चमक उड़ गई
अपनी औलाद की किस्मतें बनाते-बनाते,
उसी ‘पिता’ के नयनों मे आज
कई आकाशो के तारे चमक रहे थे।

Shayari Mummy Papa ke Liye

(20) चट्टानो जैसी हिम्मत और
जज्बातो की सुनामी लिए चलता हे,
पूरा करने की हठ से ‘पिता’
दिल मे बच्चो के अरमान लिए चलता हे

(21) हर पीड़ा हर दुःख को वो
हसके झेल जाता है,
बच्चो पर मुसीबत आती है
तो पिता काल से भी खेल जाता हैं।

(22) अपने मौज तो माँ बाप के पैसों
से पूरे होते है..
अपनी मजदूरी से तो मुसिकल से
जरूरते पूरी हो पाती हैं.

(23) मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,
बस अपनी माँ-पिता की ”मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ की
“मेरी तकदीर” बुलँद हैं।

(24) घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

(25) जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,
और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।

(26) हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है जमाने ने मुझको,
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ।,

(27) जमाने की धुप सर पर पड़ी तो समझ आया,
कितना जरूरी है सर पे माँ-बाप का साया।,

(28) दवा असर ना करे तो नजर उतारती है,
मां है जनाब वो कहां हार मानती है।

(29) माता पिता हमारे रक्षक है,
माता पिता ही हमारे भगवान् है,
उनके बिना जीवन संभव नहीं,
ह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है।

Mummy Papa ke Liye Kuch Line

(30) दौलत भी मिलेगी तुम्हें और शोहरत भी मिलेगी,
माता पिता की सेवा करो तुम्हें जन्नत भी मिलेगी !

(31) उसे ना जरुरत किसी पूजा ना किसी पाठ की,
जो हमेशा सेवा करता है अपने माँ और बाप की !

(32) माँ बाप से मिला हमें हमेशा ही स्नेह और दुलार,
इसलिए वो ही है हमारे प्यार के असली हक़दार !

(33) जिनके अपने माता बाप से रिश्ते सच्चे होते है
उनके कल और आज दोनों ही अच्छे होते है !

(34) जब बचपन में हम रोते थे तो हमारे माँ बाप हमें चुप कराते थे,
पर आज हम उन्हें रुलाते है और वो छुपकर आँसू बहाते है !

(35) मेरे लिए माँ बाप इस दुनिया में भगवान के अवतार हैं,
क्योंकि सिर्फ यही करते है हमसे बिना स्वार्थ के प्यार है !

(36) माँ-बाप के बिना मेरी दुनिया वीरान और कौरी है,
मेरे तो दिल का संगीत भी मेरी माँ की लौरी है !

यह भी पढ़ें:-

जिगरी दोस्त शायरी
कठिन परिश्रम पर शायरी
फूल शायरी
सफर शायरी
दिखावा शायरी

आपको यह Mummy Papa Ke Liye Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment