किशन नेगी ‘एकांत’ की प्रसिद्ध कविताएँ, Kishan Negi Ekant Poem in Hindi

Kishan Negi Ekant Poem in Hindi – यहाँ पर आपको Kishan Negi Ekant Famous Poems in Hindi का संग्रह दिया गया हैं. किशन नेगी ‘एकांत’ उत्तराखंड के रहने वाले हैं. वर्तमान में इन्द्रापुरम गाजियाबाद उत्तरप्रदेश में रहते हैं. इनको जीवन के सभी पहलुओं पर लिखने का शौक हैं.

आइए अब यहाँ पर Kishan Negi Ekant ki Kavita in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं.

किशन नेगी ‘एकांत’ की प्रसिद्ध कविताएँ, Kishan Negi Ekant Poem in Hindi

1. सावन की आयी है बौछार

दूधिया चांदनी रात में
बादल के नयनों से
झर रहे हैं श्वेत मोती
धरा ने समेट लिया है इनको
अपने पारदर्षी आँचल में
अमलतास की टहनियों पर
झूल रहे नन्हे मोतियों के कण
झिलमिल सितारे
उतर आये हैं जमीन पर
गुलाब की पंखुड़ियों ने
केसरिया घूंघट खोला
बरसात की रिमझिम बूंदें
हैं बेताब गिरने को
उनके गुलाबी अधरों पर
कितनी प्रफुल्लित
कितन उल्लसित हैं कलियाँ
झूम रही हैं हवा के कपोलों पर
गुनगुनाती हैं ये गीत
सावन की आयी है बौछार

2. आषाढ़ में कालिदास का पैगाम

खिड़की से इक विरहन
निहारती थी टुकुर-टुकुर
उमड़ते-घुमड़ते आवारा मेघों को
अचानक उसकी नज़रें रुक गयी
बादल के एक टुकड़े पर
जमीन पर उतरा है जो अभी-अभी
शोख चंचल अंदाज़ उसका
बदन से टिप-टिप गिरता पानी
किस प्रयोजन से आया है
किससे मिलने आया है
क्या अपने दिल को ढूंढने आया है
या फिर मेघदूत बनकर
बादल का वह टुकड़ा
विरहन के कानों में
उड़ गया कुछ बुदबुदाकर
विरहन का चेहरा खिल उठा
घूंघट में मल्लिका बन शर्माने लगी
कपोलों पर गुलाबी रंग की लहरें
अधरों से जैसे मधुरस टपकने लगा
शायद बादल का वह टुकड़ा
आषाढ़ में उसके दिलवर
कालिदास का पैगाम लाया था

यह भी पढ़ें:–

अशफ़ाक उल्ला खाँ की प्रसिद्ध कविताएँ
करन कोविंदा की प्रसिद्ध कविताएँ
कृष्ण बेताब की प्रसिद्ध कविताएँ
कर्मजीत सिंह गठवाला की प्रसिद्ध कविताएँ
उमेश दाधीच की प्रसिद्ध कविताएँ

आपको यह Kishan Negi Ekant Poem in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment