मुश्किल वक्त शायरी, Bura Waqt Shayari in Hindi

Bura Waqt Shayari – दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको कुछ मुश्किल वक्त शायरी का संग्रह दिया गया हैं. आइए इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की आपको यह सभी Bura Waqt Shayari in Hindi में पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. वक्त हमेशा बदलते रहता हैं. कभी अच्छा तो कभी बुरा जब अच्छा समय चल रहा हो तो हमें अच्छे काम करनी चाहिए और बुरे वक़्त के समय हमें अपना धैर्य बनाकर रखना चाहिए.

मुश्किल वक्त शायरी, Bura Waqt Shayari in Hindi

Bura Waqt Shayari in Hindi

(1) जब भी बुरा वक्त बितेगा,
इंसान अपनी मंजिल तक पहुंचेगा।

(2) हर कोई हंसकर चला जाता है,
वक्त के साथ जख्म भर जाता है।

(3) दिन आते दिन जाते है,
वक्त के साथ सब बदल जाते है।

(4) बुरे वक्त से हम भले ही थे अनजान,
बुरे वक्त ने ही मेरे अपनों की कराई पहचान।

(5) बुरे वक्त में कोई नही होता है सहारा,
हे भगवान बुरा वक्त जिंदगी में ना आये दोबारा।

(6) वक्त के हाथों हम मजबूर हो गए,
पता नही कब अपनों से दूर हो गए।

(7) बुरे वक्त में खुद को संभालना इतना आसान नही होता है,
जो खुद को संभाल पाता है वह महान होता है।

(8) जब बुरा वक्त आता है,
इंसान खुद ब खुद संभल जाता है।

(9) बुरे वक्त में हमने ठोकरें खाई,
बुरे वक्त ने ही अपनों की पहचान कराई।

(10) बुरा वक्त जब भी किसी का आता है,
इंसान सुध बुध भूल जाता है।

मुश्किल वक्त शायरी

(11) जिसे हमने अपना माना,
बुरे वक्त में उसे जाना।

(12) जब पड़ती है बुरे वक्त की मार,
इंसान जाता है जिंदगी हार।

(13) बुरे वक्त में इंसान टुट जाता है,
हर कोई अपना रूठ जाता है।

(14) हमारी दोस्ती का यही सिला दिया,
बुरे वक्त ने दोस्तों से मिला दिया।

(15) बुरे वक्त में ही होती है हर किसी की पहचान,
अच्छे वक्त में हम सबसे रहते है अनजान।

(16) बुरे वक्त ने हमें बहुत कुछ सिखा दिया,
हमें बहुत अच्छा इंसान बना दिया।

(17) दोस्त चाहे कितने भी कमीने होते है,
बुरे वक्त में वही साथ होते है।

(18) जब किसी का सहारा नही होता है,
तब वक्त हमारा नही होता है।

(19) वक्त किसी का बुरा नही होता है,
वक्त के साथ इंसान बुरा बन जाता है।

(20) बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं,
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना
हर के चीज की कीमत बताने लगते हैं.

बुरा वक्त शायरी

(21) बुरा वक्त आपको जिन्दगी के
उन सभी सच से सामना करवाता हैं,
जिनका आपको अच्छे समय में
कभी भी ख्याल नहीं आता हैं.

(22) बुरे वक्त की मार से कोई नहीं बच पाया हैं,
इसलिए दिल के दर्द को होठों के मुस्कान से छिपाया हैं.

(23) मेरे लफ्जों में अभी जान नहीं है,
मेरे बुरे वक्त की बस यहीं एक पहचान हैं.

(24) बुरे वक्त की सीख को कभी भूलना मत,
कोई तुम्हारा दिल दुखाये तो दुसरे का दिल दुखाना मत.

(25) चिंता इतनी करो कि काम हो जाए,
इतनी नहीं कि जिन्दगी हराम हो जाए.

(26) आपका बुरा वक्त, दूसरों का सच बता देता है,
आपके चाहने वालों के चेहरे से नकाब हटा देता हैं.

(27) वक्त इशारा देता रहा और हम इत्तेफाक समझते रहे,
बस यूँ ही धोखे खाते गये और इस्तेमाल होते रहे.

(28) दुनिया में झूठे लोगो को बड़े हुनर आते है,
सच्चे लोग तो इल्जाम से ही मर जाते हैं.

(29) बुरा वक्त दिखाई नहीं देता हैं,
पर दिखा बहुत कुछ देता हैं.

(30) अच्छा वक्त जब बुरे वक्त में बदल जाता हैं,
तो आपके बारें में लोगों का ख्याल भी बदल जाता हैं.

Bura Waqt Shayari 2 Lines

(31) बुरे वक्त में दिल को सम्भाल के रखिए,
जज्बातों में ज्यादा उबाल मत रखिए.

(32) बुरा वक्त तजुर्बा तो देता है,
पर मासूमियत छीन लेता हैं.

(33) एक और झूठ कि उन्हें मालूम नहीं था…
सच तो यह है की हमारा बुरा वक्त है अभी।

(34) ख़त्म हुए जा रहे हैं आहिस्ता आहिस्ता…
लगता है बुरा वक्त शुरु हो चला है।

(35) लौट के फ़िर से आये हो, जिन्दगी में
हमारे बुरे वक्त में तुम तो चले गए थे ना।

(36) मोहब्बत कभी ख़त्म नहीं होती
बुरे वक्त में भी दर्द और यादें बन कर रही जाती है।

(37) एक लम्बी सड़क और उससे ढेरों बातें
अभी वक्त बुरा है, अब साथ है बस उस की यादें।

(38) मदहोश रहते हैं, तभी जिन्दा है…
अब कैसे बताए की बुरे वक्त में भी हम जिंदा है।

(39) हाय! कुछ ऐसे ख्वाब थे मेरे….
बुरे वक्त ने सब बर्बाद कर दिए।

(40) जब आपको वक्त मिल जाए।
तो हम बुरे वक्त वालो को भी याद कर लेना।

Bura Waqt Shayari in Hindi

(41) जब आपका वक्त बदल जाए।
तो बुरे वक्त को भी याद कर लेना।

(42) जिनका विश्वास आप पर तब भी रहे,
जब आप का बुरा वक्त चल रहा हो।
तो समझ लेना वह आप का सच्चा साथी है।

(43) धीरे धीरे ख़त्म हो जाऊंगा मैं..
अगर यह बुरा वक्त ऐसे ही चलता रहा जिंदगी का।

(44) जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाए,
वह जीवन में सफल कभी नहीं होते है।

(45) बुरे वक्त में भी विश्वास नहीं बदलने वालों को
एक दिन जीवन का सबसे अच्छा वक्त आएगा।

(46) परवाह सदा अपने कर्मो की करो,
वक्त अपने आप अच्छा आ जायेगा।

(47) वक्त की परवाह मत करो,
वक्त अभी बुरा है तो एक दिन बहुत अच्छा भी आयेगा।

यह भी पढ़ें:-

नफरत शायरी
एग्जाम शायरी
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
ख्वाहिश शायरी
कूल शायरी

आपको यह मुश्किल वक्त शायरी पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment