छोटी इ की मात्रा वाले शब्द, Chhoti ee ki Matra ke Shabd

Chhoti ee Ki Matra Ke Shabd – इस पोस्ट में 200 से ज्यादा छोटी इ की मात्रा वाले शब्द हिन्दी में दिए गए हैं. अक्सर छोटी कक्षाओं में बच्चों को छोटी इ की मात्रा वाले शब्द लिखने को कहा जाता हैं. यह पोस्ट उन बच्चों के लिए बहुत ही सहायक होगी जो LKG, UKG, First and Second कक्षा में पढ़ते हैं.

छोटी कक्षाओं के बच्चे 10 – 12 Chhoti ee Ki Matra Ke Shabd तो आसानी से याद कर लेते हैं. और लिख देते हैं. लेकिन जब उन्हें ज्यादा e Matra Words in Hindi में लिखने को कहा जाता हैं. तब उन्हें परेशानी होने लगती हैं. यहाँ पर दिए गए सभी Chhoti ee Ki Matra Wale Shabd को बच्चें आसानी से पहचान सकते हैं. और उस शब्द के मतलब भी जान पाएंगे.

अब आइए छोटी इ की मात्रा वाले शब्द को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं. की आपलोगों को यह इ की मात्रा वाले शब्द पसंद आएगी. इस Chhoti e Ki Matra Ke Shabd को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

छोटी इ की मात्रा वाले शब्द, Chhoti e Ki Matra Ke Shabd

Chhoti e Ki Matra Ke Shabd

किनारा शिक्षक क्रांति
विद्यालय लेकिन किशमिश
शक्ति पिघल चाहिए
विश्व टिकिया चिंता
खटिया चित्र बिठाया
छिलका छवि हिरण
बिताया पिता चिमटा
बगिया दिल गिलास
विचार गिन राशि
गिटार दिला सिखाना
मिनिट विलीन नारियल
किसान चिकित्सक निकट
कपिल बिलकुल रिमझिम
विदेश समर्पित खिल
दिलाना बल्कि अतिथि
नदियां गणित किधर
किला चिड़िया डाकिया
मिटाना विशाल मिजाज
चिंतन धनिया दिन
विकास व्यक्ति निर्माण
भक्ति झिलमिल सहित
बिछाया अस्थि स्थापित
विनोदी अखिल सितंबर
विमला दिवस बिल
सितारा प्रकाशित ज़िम्मेदार
मिशन किराना कितना
विद्या शिकायत अस्तित्व
पिन इमारत शिक्षा
विद्रोही टिकट पश्चिम
विकराल दलिया विटामिन
हिलाया निधन अति
साहित्य रिसाव प्रिय
सिला नातिन किताब
लिखना प्रति जिससे
दार्शनिक मिटाया विश्वविद्यालय
शिष्य हिस्सा विस्तार
निंदा अधिक कथित
पिया डिबिया आध्यामिक
निरंतर तिनका जिज्ञासु
विद्यमान पालिका जन्मदिवस
तिल फिर तिरूपति
विद्वान स्वाभिमान विवाह
परिवार प्रतिनिधि पिकनिक
पाकिस्तान सम्मानित मंत्रि
क्रिया स्वर्णिम मिट्टी
खिंचवाना रविवार शिकंजा
छिला परिचित काफिला
परिकल्पना आमंत्रित धूमिल
दिवाली तबियत खिला
गति डालियाँ जिला
माचिस आख़िर गिरगिट
अत्यधिक रात्रि बिगड़ना
बिटिया थेलियम खिलावट
बिसात आर्टिकल विभिन्न
झिलमिल मिटाने लिबास
विमान उपनिषद निशाना
जितना निभाना शिव
शिकार डिबिया किरन
होशियार रूचि उचित
मिल हिसाब जन्मदिन
विमला चिड़ाना मिलन
जितना कविता इनाम
पंडित दिमाग लिस्ट
तकिया प्रतिशत कवि
धनिया लिए ख़िताब
विलक्षण वास्तविक परिभाषा
रवि आदि किये
कोरिया किराना अलविदा
लिया विज्ञापन विराट
आलिया मालिक दुनिया
कितनी किसके खिलाडी
क्रिकेट टिक सितारे
हासिल अमेरिका मिलियन

छोटी इ की मात्रा के शब्द से छोटे वाक्य

  • हिरण जंगल में दौड़ रहा है।
  • वह अधिक खाना खा लिया।
  • आज मेरा जन्मदिन हैं।
  • शिक्षा ही श्रेष्ठ है।
  • मुझे उसकी चिंता हो रही है।
  • मैं भी खेल में हिस्सा लूँगा।
  • आज पानी अधिक आया।
  • दुकानदार हिसाब कर रहा है।
  • डाकिया जा रहा है।
  • वह कविता गा रही है।
  • विमान उड़ रहा है।
  • उसके विचार अच्छे है।
  • गिलास दूध से भरी हुई है।
  • शिष्य बैठे है।
  • वहां राम का मंदिर स्थापित है।
  • नारियल मीठा है।
  • किसान खेती कर रहा है।
  • मैं गणित का काम कर रहा हूँ।
  • सुरेश सड़क के किनारे बैठा है।
  • रमेश चाय पिएगा।
  • घोसला तिनको से बना होता है।
  • शिक्षक महान होते हैं।
  • चित्र में गाय बैठी है।
  • दिन में मोहनलाल बाजार गया।
  • वह धनिया लेकर आया है।
  • राज किताब पढ़ रहा हैं।
  • आज बारिश हुई।
  • कल रविवार है।

यह भी पढ़ें:-

चार अक्षर वाले शब्द
Rainbow Colors Name
धातुओं के नाम
पक्षियों के नाम संस्कृत में

आपको यह इ की मात्रा वाले शब्द पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

1 thought on “छोटी इ की मात्रा वाले शब्द, Chhoti ee ki Matra ke Shabd”

Leave a Comment