Jigri Dost Shayari : दोस्तों आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय जिगरी दोस्त शायरी का संग्रह दिया गया हैं. जिगरी दोस्ती का रिश्ता कोई खून का रिश्ता नहीं होता हैं. यह एक – दुसरे पर अटूट विश्वास का रिश्ता होता हैं. यह एक ऐसा लगाव हैं. जो बाकि के सभी रिश्तों पर भारी परता हैं.
हमारे जीवन में एक जिगरी दोस्त का कितना महत्व होता हैं. यह हम सभी लोग जानते हैं. सभी के जीवन में कुछ जिगरी दोस्त होते हैं. उन दोस्तों को अपना विचार और भवना को प्रकट करने के लिए यहाँ पर जिगरी दोस्त शायरी का संग्रह दिया गया हैं. इन सभी Jigri Dost Shayari in Hindi के माध्यम से आप अपने जिगरी दोस्त के लिए अपनी भवनाओं को व्यक्त कर सकते हैं.
आइये कुछ नीचे Jigri Dost Shayari in Hindi में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी जिगरी दोस्त शायरी आपको पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
जिगरी दोस्त शायरी, Jigri Dost Shayari in Hindi
(1) सच्चे दोस्त औका’त नहीं देखा कर’ते
साथ निभा’ने वाले कभी हाल’त नही देखा करते
(2) कैसे छोड़ दू इस जिगरी यार का साथ…
ये जिगर ही तो मेरा ही हैं …!!
(3) यारी सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती है…!!
(4) प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।
(5) किसी को निचा दिखाना
मेरी आदत नही हे और
कोई यार को नीचा दिखाके
बच जाए.
ये उसकी किस्मत में नही
(6) जबान थोड़ी कड़वी है मेरी
पर बाते सच्ची किया करता हू..
बस एक जिगरी यार है मेरे
उसी पर एतबार किया करता हू।
(7) तेरी यारी के दीवाने है इसलिए
हाथ फैला दिया ए दोस्त
वर्ना हम तो खुद की जान
के लिए भी दुआ नहीं करते
जिगरी दोस्त शायरी
(8) जिगरी यार वो एहसास होता है
हर वक़्त जिगर के पास होता है ,
हर मुश्किल में साथ दे वो ही
सच्चा यार होता है,
वर्ना अपना साया भी कहा साथ देता है ।।
(9) दोस्ती की मिशाल देने हर बार शब्द कम ही पड़ जाते है,
ये तो खूबसूरत सजा है जो हर किसी के भाग्य में नहीं होती।
(10) मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है भाई,
क्योकि मुसीबत मे कोई समझदार नही आता !!
(11) साथ रहता है जो हर पल
दूर एक क्षण को भी ना होता है
वो यार सिर्फ दोस्त नही
परन्तु एक जिगरी यार होता हैं।
(12) यारी निभाते है जान देकर…
खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर…!
Jigri Dost Shayari 2 Line
(13) टाइमपास की यारी तो हर कोई करता है साहब,
मजा तो तब है जब टाइम बदल जाये पर यार ना बदले..
(14) बेवजह है तभी तो यारी है, साहब
वर्ना वजह होती तो साजिश होती !!
(15) किस्मत तो हमारी भी बहुत ख़ास है…
तभी तो तुम जैसा जिगरी हमारे साथ है
(16) अपनी जिदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो काटे भी कबूल है!!
(17) एक जैसा मैं हू,
ऐसा ही मेरा एक जिगरी यार है
सब कुछ यही है मेरे बाकी दुनियां बेकार है।
(18) यू तो हजारों यार मिल जायेगे
लेकिन
दिल की हर बात को जानने वाला
जिगरी यार,नसीब वालों को मिलता है.
(19) कौन कहता है की मुझ में कुछ कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने सम्भाल रखा है
(20) कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं।
(21) सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने;
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया।
Jigri Dost Shayari in Hindi
(22) लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है…
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
(23) तेरे आते ही दोस्त महफ़िल सजने लगती है,
और बेरंग ज़िंदगी भी रंगने लगती है।
(24) खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।
(25) एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
(26) दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
(27) प्यार में भले ही जूनून है,
मगर दोस्ती में सुकून है।
(28) महक दोस्ती की किसी इश्क़ से कम नहीं होती
ये दुनिया बस इश्क़ पे ख़तम नहीं होती,
अगर साथ हो जिगरी दोस्त का जिंदगी में
ये जिंदगी भी किसी जन्नत से कम नहीं होती।
(29) दोस्ती तो जिंदगी का खूबसूरत लम्हा है
ये सब रिश्तों में अलबेला है
जिसे मिल गया वो तन्हाई में भी खुश
जिसे ना मिला वि भीड़ में भी अकेला है।
(30) जितनी दोस्ती पायी है उससे ज्यादा पाने का दिल चाहता है,
न जाने कौन सी खूबी है दोस्त तुझमे जो,
हर जनम में तुझे ही दोस्त बनाने का दिल चाहता है।
(31) हर पल की दोस्ती का वादा है
तेरी फिकर तुझसे ज्यादा है दोस्त
ये ना सोचना की भुल जायेगे हम
तेरे गम में तुझसे आगे खड़े हो जायेंगे ।
(32) तुम्हारी आँखों में आंसू आये दोस्त ये हमसे बर्दाश नहीं होता,
धुल में मिला देंगे उसे जो तुझे छूकर भी जायेगा।
(33) दोस्ती नाम है, सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नही,
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का।
(34) दोस्ती की मिशाल देने हर बार अल्फाज कम ही पड़ जाते है,
ये तो खूबसूरत सजा है जो हर किसी को नसीब नहीं होती।
(35) अपनी दोस्ती का तो इक ही वसूल है,
दोस्ती के लिए सरे दर्द कुबूल है।
(36) ये जिंदगी यु ही हमपर एहसान करती रहे,
अपनी दोस्ती में हमेशा मुस्कान भरती रहे।
यह भी पढ़ें:-
खुशी पर शायरी
कठिन परिश्रम पर शायरी
फूल शायरी
सफर शायरी
खयाल शायरी
आपको यह Jigri Dost Shayari in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।