दो लाइन दर्द शायरी, 2 Line Dard Shayari

2 Line Dard Shayari : दोस्तों आज इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय दो लाइन दर्द शायरी का संग्रह दिया गया हैं. हमें उम्मीद हैं की यह सभी 2 Line Dard Shayari in Hindi आपको पसंद आयगी. इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

2 Line Dard Shayari

दो लाइन दर्द शायरी, 2 Line Dard Shayari

(1) दर्द की भी अपनी अलग अदा है
वो भी सहने वालो पर फ़िदा है

(2) बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती

(3) हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ
हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ

(4) मेरी हर शायरी में ‘सिर्फ तुम’ होते हो
दर्द बस इतना है कि.. सिर्फ ‘शायरी’ मे ही क्यों होते हो

(5) ना दर्द हुआ सीने में, ना माथे पे शिकन आयी
इस बार जो दिल टूटा तो बस चेहरे पे मुस्कान आयी

(6) मुद्दत गुज़र गयी कि यह आलम है मुस्तक़िल
दर्द का कोई सबब नहीं है मगर दिल उदास है

(7) बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता

(8) नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आ सकती है
उनकी आग़ोश में सर हो ये ज़रूरी तो नहीं

(9) इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना

(10) कमाल का जिगर रखते हैं कुछ लोग
दर्द लिखते हैं और आह तक नहीं करते

(11) लोग कहते हैं हम मुस्कराते बहुत हैं
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते

(12) तजुर्बे ने हमें एक बात तो सिखाई है
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है

(13) दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो

(14) बैठे है रहगुज़र पर दिल का दिया जलाये
शायद वो दर्द जाने, शायद वो लौट आये

(15) तू है सूरज तुझे मालूम कहाँ रात का दर्द
तू किसी रोज मेरे घर में उतर शाम के बाद

2 Line Dard Shayari in Hindi

(16) बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी
जख्म का निशाँ नहीं और दर्द की इन्तेहाँ नहीं

(17) मेरी फितरत में नहीं अपना दर्द बयां करना
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर मुझे

(18) इस तरह मेरी तरफ मेरा मसीहा देखे
दर्द दिल में ही रहे और दवा हो जाए

(19) वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत है
देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए

(20) हमने सोचा था कि बताएंगे दिल का दर्द तुमको
पर तुमने तो इतना भी न पूछा कि खामोश क्यों हो

(21) तुम न कर सकोगे मेरे दिल के दर्द का इलाज़
ज़ख्म को नासूर हुए मुद्दतें गुजर गयीं

(22) ज़हर देता है कोई कोई दवा देता है
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है

(23) दर्द हमने संभाला है हमने आँसू बहाए हैं
बेशक वजह तुम थे पर दिल तो हमारा था

(24) जब्त कहता है कि खामोशी से बसर हो जाये
दर्द की जिद है कि दुनिया को खबर हो जाये

(25) अब दर्द उठा है तो गज़ल भी है जरूरी
पहले भी हुआ करता था इस बार बहुत है

(26) दर्द सहने की इतनी आदत सी हो गई है
कि अब दर्द ना मिले तो बहुत दर्द होता है

(27) आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की

(28) किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर

(29) यह भी एक ज़माना देख लिया है हम ने
दर्द जो सुनाया अपना तो तालियां बज उठीं

(30) मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है

Two Line Dard Shayari

(31) दुरुस्त कर ही लिया मैंने नजरिया अपना
कि दर्द न हो तो मोहब्बत मजाक लगती है

(32) दर्द कब मोहताज़ होता है लफ्जों का
दो बूंद आँसू चाहिए बयाँ करने के लिये

(33) सब सो गए अपना दर्द अपनों को सुना के
कोई होता मेरा तो मुझे भी नींद आ जाती

(34) और भी कर देता है मेरे दर्द में इज़ाफ़ा
तेरे रहते हुए गैरों का दिलासा देना

(35) आज उस ने एक दर्द दिया तो मुझे याद आया
हमने ही दुआओं में उसके सारे दर्द माँगे थे

(36) तुझसे पहले भी कई जख्म थे सीने में मगर
अब के वह दर्द है दिल में कि रगें टूटती हैं

(37) मेरे आँसुओं के दाम तुम चुका नहीं पाओगे
मोहब्बत न ले सके तो दर्द क्या खरीदोगे

(38) तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है
दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए

(39) लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए

(40) मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं
मैं रो पडूँ तो कई लोग मुस्कराते है

(41) दर्द को मुस्कराकर सहना क्या सीख लिया
सब ने सोच लिया मुझे तकलीफ़ नहीं होती

(42) लहजे से उठ रहा था हर इक दर्द का धुआं
चेहरा बता रहा था के कुछ गवां दिया

(43) दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है

(44) दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा

(45) आईना आज फिर रिश्वत लेता पकड़ा गया
दिल में था दर्द चेहरा हँसता हुआ पकड़ा गया

दो लाइन दर्द शायरी

(46) आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता

(47) खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते

(48) नसीहत अच्छी देती है दुनिया
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो

(49) रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है

(50) मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है ..
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में …

(51) रोज कहाँ से लाऊँ एक नया दिल,
तोड़ने वालों ने तो मजाक बना रखा है!

(52) तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है
मै लाख मुस्कुराउ आखो मे नमी 😢 सी रहती है.

(53) तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए
अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता.

(54) लिखना तो था के हम खुश है उसके बिना
मगर आसू निकल पड़े 💔 कलम उठाने से पहले।

(55) बेगाना हमने नहीं किया किसी को,
जिसका दिल भरता गया वो हमें छोड़ता गया।

(56) देख ली तेरी ईमानदारी ऐ दिल 💔,
तू मेरा और फ़िक्र किसी और की।

(57) कुछ लोग खाने के इतने शौक़ीन होते है,
की वो दूसरों की खुशियाँ भी खा जाते है !!

(58) कठपुतली के दर्द को भला किसने जाना है !
डोर नचाती है, खुश होता जमाना है !

(59) मेरे साथ धोखा तो उन लोगो ने किया,
जिन्होंने अपना होने का दावा सबसे ज्यादा किया था !!

(60) रोज एक नयी तकलीफ, रोज एक नया गम,
न जाने कब एलान होगा की मर गए है हम !!

(61) ना लफ़्ज़ों का लहू निकलता है ना किताबें बोल पाती है,
मेरे दर्द के दो ही गवाह थे और दोनों ही बेजुबां निकले !!

(62) वो लफ्ज कहाँ से लाऊं जो तुझको मोम कर दें,
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से।

(63) फैसला ये मेरे यार बहुत मुश्किल है!!!
तेरे ज़ुल्म सहें या कि फ़ना हो जाएँ!!

(64) मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं !!!

(65) झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते।

(66) लोग कहते है की जो दर्द देता है वो ही दवा देता है,
पता नहीं ऐसी फालतू बातो को कौन हवा देता है

(67) नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही

(68) खत्म हो गए रिश्ते उन लोगो से भी,
जिनसे मिलकर लगता था जिंदगी भर साथ देंगे !!

(69) शायद खुशी का दौर भी आ जाए एक दिन,
ग़म भी तो मिल गये थे तमन्ना किये बगैर !!

(70) भूल गया हर शख्स मुझे कुछ इस तरह से,
जैसे भूल जाता है कोई किसीको मरने के बाद !!

यह भी पढ़ें:-

रिश्तों पर बेहतरीन शायरी
लड़ाई शायरी
एक तरफा प्यार शायरी
दो लाइन सैड शायरी
ताजमहल शायरी

आपको यह 2 Line Dard Shayari पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment