तीन अक्षर वाले शब्द, Three Letter Words in Hindi

Three Letter Words in Hindi – इस पोस्ट में 150 से ज्यादा तीन अक्षर वाले शब्द हिन्दी में दिए गए हैं. स्कूलों में बच्चों को 3 Letter Words in Hindi में लिखने को दिया जाता हैं. यह पोस्ट उन बच्चों के लिए हेल्प करेगी जो बच्चें LKG, UKG, First क्लास में पढ़ते हैं.

बच्चे तो Hindi 3 Letter Words Without Matra के 10–12 लिख देते हैं. उसके बाद उनको आगे शब्द लिखने में परेशानी होने लगती हैं. यहाँ पर दिए गए सभी Three Letter Words in Hindi रोज उपयोग में आने वाले शब्द हैं. जिसे बच्चे आसानी से पहचान सकते हैं. और इन सभी 3 Akshar Wale Shabd in Hindi का मतलब भी समझ सकते हैं.

अब आइए Three Letter Words in Hindi को पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की यह Hindi Three Letter Words आपको पसंद आयगी. इस को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

तीन अक्षर वाले शब्द, Three Letter Words in Hindi

Three Letter Words in Hindi

टपक दमन कहर
चपल जतन करम
तलब अलग कसर
तरक चलन अमन
अजय सयम अभय
कसम कदम असर
नवल अमर परम
ननद मटर महल
ललक वरण उलट
पवन फसल उधर
जतन झलक गलत
चमक भजन तखत
कड़प सहन खरब
चमन महक बहन
परख भजन कड़क
कमर चमच खबर
लटक लहर अगर
रमन तपन मगर
भवन पटक शहद
पकड़ सफर मटक
सफल बतख चहक
बटन नमक अरब
सरल पलक गरम
बरस नहर गमन
छलक जहर कदर
समर चरण चटक
गगन समय पहल
समझ कमल असल
अलख वचन उमड़
असम कथन शरण
अचल अजब असर
जगत नकद दमन
गदर कवच मलग
पतन सबक दमक
भगत नयन बतख
शपत नजर लखन
रहम लपट खनन
गठन कपट दशक
जगह अमल गजब
अक्षर नरक चरण
जनक कपट मगन
रगड़ नकल लखन
अचर परख सरस
चरम भरत पलट
समझ जलज इधर
झपक घटक पहर
गरज नरम कलश
झड़प बहस नमन
ठहर मखन मटर
समय वजन सड़क
जकड़ शहर अमर
झटक करण गबन

तीन अक्षर वाले शब्द से छोटे वाक्य

  • बहस मत कर।
  • कमल भजन कर।
  • रमन नमन कर।
  • अजय कलश रख।
  • लखन कपट मत कर।
  • रमन सफर कर।
  • करण गबन मत कर।
  • अभय इधर उधर मत जा।
  • करण सड़क पर मत जा।
  • समय पर चल।
  • भगत सफर कर।
  • भरत खबर पढ़।
  • नवल नकल मत कर।
  • लखन सम्भल कर चल।
  • अमर वजन कर।

यह भी पढ़ें:-

ओ की मात्रा के शब्द
बड़ी ई की मात्रा के शब्द
आ की मात्रा वाले शब्द
ए की मात्रा वाले शब्द

आपको यह तीन अक्षर वाले शब्द पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Leave a Comment