हिंदी महीनों के नाम | Mahino Ke Naam Hindi Mein

Mahino Ke Naam Hindi Mein – एक वर्ष में हिंदी महीनों के नाम हिंदू कैलेंडर के अनुसार 12 महीने होते हैं. एक महीने में 2 पक्ष होते हैं, जो 15 – 15 दिन के होते हैं. इन दोनों पक्षों को एक को शुल्क पक्ष और दुसरे को कृष्ण पक्ष कहा जाता हैं.

हिंदू नववर्ष की शुरुआत हिंदी के चैत्र मास से होती हैं. जो अंग्रेजी महीनों के मार्च में पड़ता हैं. जबकि ग्रीक अंग्रेजी कैलेंडर की नववर्ष की शुरुआत 1 जनवरी से होती हैं.

एक वर्ष में 12 महीने एक महीना में 30 या 31 दिन होते हैं. फरवरी महीना सबसे कम दिन का होता हैं इस महीने में 28 या 29 दिन होते हैं. एक वर्ष में 52,59,492 मिनट होते हैं.

हिंदी महीनों के नाम – Mahino Ke Naam Hindi Mein

Mahino Ke Naam Hindi Mein

स्कूलों में कक्षा LKG से लेकर 5 वीं तक के क्षत्रों से वर्ष के Mahino Ke Naam Hindi Mein और दिन के बारे में पढ़ाया जाता हैं.

यहाँ पर हिंदू कैलेंडर और ग्रीक अंग्रेजी कैलेंडर की पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं.

Hindi Mahino Ke Naam – 12 हिंदी महीनों के नाम

क्र.सं. हिंदी महीनों के नाम Hindu Months Name
1. चैत्र माह (चैत) Chaitra मार्च – अप्रैल
2. वैशाख माह (बैसाख) Vaisakha अप्रैल – मई
3. ज्येष्ठ माह (जेठ) Jyaistha मई – जून
4. आषाढ़ माह Asadha जून – जुलाई
5. श्रावण माह (सावन) Shravana जुलाई – अगस्त
6. भाद्रपक्ष माह (भादों) Bhadra अगस्त – सितंबर
7. आश्विन माह (क्वार) Asvina सितंबर – अक्टूबर
8. कार्तिक माह Kartika अक्टूबर – नवंबर
9. मार्गशीष माह (अगहन) Agrahayana नवंबर – दिसंबर
10. पौष माह Pausa दिसंबर – जनवरी
11. माघ माह Magha जनवरी – फ़रवरी
12. फाल्गुन माह Phalguna फ़रवरी – मार्च

हिंदी महीने ऋतु चक्र पर निर्भर होता हैं. भारतीय पंचांग चंद्र पर आधारित हैं. जो बिल्कुल ही सटीक होता हैं. हिंदी महीनों के दिन 27, 28, 29 और 30 दिन के हो सकते हैं. Hindi Mahino Ke Naam चंद्रमा पूर्णिमा के दिन जिस नक्षत्र में होता हैं. उसी आधार पर सभी Hindi Mahinon Ke Naam रखे गए हैं.

चंद्रमास 355 दिन का होता हैं. जबकि सौरमास 365 दिन का होता हैं. इसलिए प्रतिवर्ष इनमें 10 दिन का अंतर आ जाता हैं. इस 10 दोनों को चंद्रमास ही माना जाता हैं. इस बढे हुए दिनों को अधिमास या मलमास कहा जाता हैं.

12 Months Name in Hindi and English

क्र.सं. Months Name in English Months Name in Hindi Month Days
1. January जनवरी 31
2. February फ़रवरी 28/29
3. March मार्च 31
4. April अप्रैल 30
5. May मई 31
6. June जून 30
7. July जुलाई 31
8. August अगस्त 31
9. September सितंबर 30
10. October अक्टूबर 31
11. November नवंबर 30
12. December दिसंबर 31

Hindi Mein Mahinon ke Naam

  • चैत्र (Chaitra) – हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह वर्ष का पहला महीना होता हैं. जो अंगरेजी कैलेंडर के अनुसार मार्च और अप्रेल में आता हैं.
  • वैशाख माह (Vaisakha) – यह महीना हिन्दू वर्ष का दूसरा महीना होता हैं. जो अंग्रेज़ी वर्ष के अनुसार अप्रेल और मई महीने में पड़ता हैं.
  • ज्येष्ठ (Jyaistha) यह हिन्दू वर्ष का तीसरा महीना होता हैं. जो अंग्रेज़ी वर्ष के अनुसार मई और जून महीने में पड़ता हैं.
  • आषाढ़ माह (Asadha) – यह हिन्दू वर्ष का चौथा महीना होता हैं. जो अंग्रेज़ी वर्ष के अनुसार जून और जुलाई महीने में पड़ता हैं.
  • श्रावण माह (Shravana) – यह महीना हिन्दू वर्ष का पांचवा महीना होता हैं. जो अंग्रेज़ी वर्ष के अनुसार जुलाई और अगस्त महीने में पड़ता हैं.
  • भाद्रपक्ष माह (Bhadra) – यह हिन्दू वर्ष का छठा महीना होता हैं. जो अंग्रेज़ी वर्ष के अनुसार अगस्त और सितम्बर महीने में पड़ता हैं.
  • आश्विन माह (Asvina) – यह हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वर्ष का सातवां महीना होता हैं. जो अंग्रेज़ी वर्ष के अनुसार सितम्बर और अक्टूबर महीने में पड़ता हैं.
  • कार्तिक माह (Kartika) – यह वर्ष का आठवां महीना होता हैं. जो अक्टूबर – नवंबर महीने में पड़ता हैं.
  • मार्गशीष माह (Agrahayana) – यह वर्ष का नौवां महीना होता हैं. जो नवंबर – दिसंबर महीने में पड़ता हैं.
  • पौष माह (Pausa) – यह वर्ष का दसवां महीना होता हैं. जो दिसंबर – जनवरी के महीने में पड़ता हैं.
  • माघ माह (Magha) – यह वर्ष का ग्यारहवां महीना होता हैं. जो जनवरी – फ़रवरी के महीने में पड़ता हैं.
  • फाल्गुन माह (Phalguna) – यह वर्ष का बारहवां महीना होता हैं. जो फ़रवरी – मार्च महीने में आता हैं.

Months Name in Sanskrit

क्र. सं. संस्कृत (Sanskrit) हिंदी (Hindi)
1 चैत्र: चैत्र
2 वैशाख: वैशाख
3 ज्येष्ठ: ज्येष्ठ
4 आषाढ़: आषाढ़
5 श्रावण: श्रावण
6 भाद्रपद: भाद्रपक्ष
7 आश्विन: आश्विन
8 कार्तिक: कार्तिक
9 मार्गशीर्ष: मार्गशीष
10 पौष: पौष
11 माघ: माघ
12 फाल्गुन: फाल्गुन

Days Name in Sanskrit

क्र सं हिंदी (Hindi) संस्कृत (Sanskrit) English
1 सोमवार इन्दुवासरः Monday
2 मंगलवार भौमवासरः Tuesday
3 बुधवार सौम्यवासरः Wednesday
4 ब्रहस्पतिवार (गुरूवार) गुरुवासरः Thursday
5 शुक्रवार शुक्रवासरः Friday
6 शनिवार शनिवासरः Saturday
7 रविवार भानुवासरः Sunday

Mahino Ke Naam (FAQ)

प्रश्न 01 – एक वर्ष में कितने सप्ताह होते हैं.

एक वर्ष में कुल सप्ताहों की संख्या 52 होती हैं.

प्रश्न 02 – एक वर्ष में 31 दिन के कितने महीने होते हैं?

एक वर्ष में 7 महीनों के 31 दिन होते हैं. – जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, और दिसंबर।

प्रश्न 03 – एक वर्ष में 30 दिन के कुल कितने महीने होते हैं?

एक वर्ष में कुछ 4 महीने 30 दिन के होते हैं. – अप्रैल, जून, सितम्बर, और नवंबर।

प्रश्न 04 – एक वर्ष में कुल कितने घंटे, मिनट और सेकेंड होते हैं?

घंटे – 8760
मिनट – 525600
सेकेण्ड – 31536000

प्रश्न 05 – हिंदी में 12 महीने का नाम क्या है?

हिंदी के 12 महीने का नाम हैं. चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपक्ष, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीष, पौष, माघ, फाल्गुन.

प्रश्न 06 – हिंदी वर्ष के महीनों में दूसरे महीने का क्या नाम है?

हिंदी महीने वर्ष की शुरुआत चैत्र माह से शुरू होता हैं. और दूसरा महीने का नाम वैशाख होता हैं.

प्रश्न 07 – कितने महीने 30 दिन के होते हैं?

अंग्रेजी वर्ष के महीनों में चार ऐसे महीने हैं. जो 30 दिन का होता हैं. अप्रेल, जून,सितम्बर और नवम्बर.

प्रश्न 08 –दिसंबर को हिंदी महीना में क्या कहते हैं?

दिसम्बर अंग्रेज़ी महीने का अंतिम यानीं 12 वां महिना होता हैं. इसी तरह हिंदी महीने का अंतिम और 12 महिना फाल्गुन होता हैं.

Conclusion

इस पोस्ट में Hindi Me Mahino Ke Naam और कैलेंडर की पूरी जानकारी दी गई हैं. एवं हिंदी वर्ष और अंग्रेज़ी वर्ष के सभी महीनों की लिस्ट दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:-
100 फूलों के नाम
जंगली जानवरों के नाम
पालतू जानवरों के नाम
पक्षियों के नाम हिन्दी में


आपको यह Mahino Ke Naam Hindi Mein पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। इसे अपने Facebook दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

5 thoughts on “हिंदी महीनों के नाम | Mahino Ke Naam Hindi Mein”

Leave a Comment